सहारनपुर पुलिस लाइन में प्रेमी संग फरार पत्नी को पति ने दबोचा, दोनों पक्षों में जमकर हुआ हंगामा

सहारनपुर पुलिस लाइन में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को दबोचा, जिससे भारी विवाद हो गया। पत्नी ने पति पर शराब और दवाब देने के आरोप लगाए हैं, मामला सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस दोनों पक्षों से मामले की जांच कर रही है।

Updated : 22 September 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

Saharanpur: थाना सरसावा के ग्राम सरसोहेडी निवासी राहुल कुमार उस समय एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जब उन्होंने पत्नी मधु और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपना था। लेकिन जब राहुल बाहर आए तो उनकी पत्नी मधु अपने प्रेमी के साथ पुलिस लाइन में मौजूद थी। इस नजारे को देखकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोक-झोंक और मारपीट शुरू हो गई, जो काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा का रूप ले गई।

दोनों पक्षों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक

राहुल कुमार ने बताया कि उनका विवाह 22 नवंबर 2020 को हिन्दू रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के बाद पत्नी ने घर छोड़ दिया और जेवरात व रुपये लेकर फरार हो गई। राहुल के अनुसार, शादी से पहले पत्नी का पहले से ही प्रेमी था, जिससे शादी के बाद भी उसका संपर्क बना रहा। उन्होंने बताया कि पत्नी ने शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ ही रहने का फैसला किया है।

Saharanpur Drama

मामला सोशल मीडिया पर वायरल

पत्नी मधु ने आरोप लगाया कि शादी के बाद राहुल शराब पीता था और वह पति-पिता का फर्ज निभाने में असफल रहा। इसके अलावा, जब घर में संतान नहीं हुई तो उसके ससुराल पक्ष ने उस पर दवाब बनाया। मधु ने कहा कि उसके ससुराल पक्ष ने उससे ऐसे अपमानजनक सवाल किए कि उसे अपने प्रेमी के साथ रहना बेहतर लगा। उन्होंने बताया कि उनके प्रेमी और परिवार दोनों को यह बात पता थी, बावजूद इसके ससुराल पक्ष ने उनको बार-बार घर बुलाया।

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ दी शिकायत

दोनों पक्षों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई कि महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला से उसके जेवरात उतारने को भी कहा, जिसे उसने मजबूरी में उतार दिए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Saharanpur News: नगर निगम टीम और ढाबा संचालक पर पक्षपात का आरोप; गरीब परिवार ने किया विरोध

पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। हालांकि, राहुल ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस को मामला शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Family Murder in Saharanpur: तीन बच्चों के बाद मां की भी हुई मौत, शक की वजह से भाजपा नेता का पूरा परिवार हुआ खत्म

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 22 September 2025, 5:14 PM IST