

रुद्रपुर में शुक्रवार को उत्तराखंड औद्योगिक विकास की दिशा में एक नया इतिहास रचते हुए ‘उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025’ के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया।
रुद्रपुर में ऐतिहासिक निवेश उत्सव
Rudrapur: रुद्रपुर में शुक्रवार को उत्तराखंड औद्योगिक विकास की दिशा में एक नया इतिहास रचते हुए ‘उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025’ के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को संबोधित किया और प्रदेशवासियों को विकास की नई सौगात दी।
इस दौरान श्री शाह ने कहा कि यह निवेश केवल पूंजी प्रवाह नहीं बल्कि उत्तराखंड के युवाओं की उम्मीदों, प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य और देवभूमि की सामूहिक शक्ति में गहराई से जताया गया विश्वास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान किए गए संकल्प अब साकार हो रहे हैं और उत्तराखंड को औद्योगिक निवेश के राष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर रहे हैं।
समारोह में राज्य के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से 1,342 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से हजारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी।
कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा, सांसद श्री अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी समेत कैबिनेट के कई मंत्री, विधायक और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि औद्योगिक निवेश से न केवल राज्य के आर्थिक आधार को मजबूत किया जाएगा बल्कि उत्तराखंड को देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जाएंगे। निवेशकों को बेहतर बुनियादी ढांचा, सुगम प्रक्रियाएं और अनुकूल वातावरण प्रदान कर राज्य में उद्योगों के विस्तार को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह निवेश उत्सव प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को नई दिशा देगा और उत्तराखंड को आत्मनिर्भर एवं समृद्ध राज्य बनाने के संकल्प को साकार करेगा।
Income Tax Return: कम आय वालों को बड़ी राहत; अब आसान होगा TDS रिफंड क्लेम करना, इस तरह उठाए लाभ