

जिले के नवोदय विद्यालय धनेवा-धनेई के विद्यार्थियों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास और यादगार बन गया, जब जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा अचानक विद्यालय पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने न सिर्फ विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया बल्कि बच्चों के साथ बैठकर भी किया और संवाद कर उनके सपनों को जाना।
अचानक नवोदय विद्यालय पहुंचे डीएम और एसपी
Maharajganj: जिले के नवोदय विद्यालय धनेवा-धनेई के विद्यार्थियों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास और यादगार बन गया, जब जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा अचानक विद्यालय पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने न सिर्फ विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया बल्कि बच्चों के साथ बैठकर भी किया और संवाद कर उनके सपनों को जाना।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह अवसर उस समय आया जब दोनों अधिकारी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के तहत परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद नवोदय विद्यालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल भवन, हॉस्टल, मेस, रसोईघर सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान जब मध्यान्ह भोजन का समय हुआ, तो डीएम और एसपी बच्चों के बीच जाकर उनके साथ भोजन करने मेस में बैठ गए। इस दृश्य से विद्यालय का वातावरण खुशनुमा और प्रेरणादायक हो गया।
बच्चों के साथ बातचीत में अधिकारियों ने उनके भविष्य को लेकर जानकारियां लीं। किसी ने आईएएस बनने की इच्छा जताई, तो कोई डॉक्टर, इंजीनियर या खिलाड़ी बनने का सपना संजोए बैठा था। जिलाधिकारी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में एक है। यहां के विद्यार्थी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, तो किसी भी लक्ष्य को पाना असंभव नहीं।
Health Tips: एक खामोश खतरा है हाई कोलेस्ट्रॉल, जानें किन आदतों से बढ़ता है इसका डर
पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से कहा कि शिक्षा वह ताकत है जिससे हर सपना साकार हो सकता है। आप सभी मेधावी हैं, नवोदय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हैं, तो अपने लक्ष्य की ओर दृढ़तापूर्वक बढ़ते रहें।
Saiyaara Movie: ‘सैयारा’ मूवी कैसे बनी समाज और बॉक्स ऑफिस की नई सनसनी, कई फिल्मी रिकार्ड खतरे में
विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.के. राय ने बच्चों की ओर से एक वाटर कूलर की आवश्यकता बताई। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत आदेश देते हुए आज ही वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया और कहा कि बच्चों के हित में कोई भी आवश्यकता हो तो प्रशासन को अवगत कराएं, जिसे प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
यूपी करेगा इस बड़े इवेंट की मेजबानी, चमकेगी कई छात्रों और युवाओं की किस्मत, जानें पूरा अपडेट
No related posts found.