Chandigarh News : भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, घायलों को दी जाएगी खास सुविधा

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 May 2025, 3:57 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। इसलिए लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। राज्य में कालाबाजारी रोकने के लिए दो मंत्री सीमावर्ती जिलों में डेरा डालेंगे। शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को देखते हुए युद्ध और आतंकी घटनाओं में घायलों को भी फरिश्ते योजना में शामिल किया गया है।

इस योजना के तहत पंजाब सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराती है। यह योजना पहले से चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना पहले से चल रही थी। अभी तक यह योजना सड़क पर घायलों के लिए थी। जिसके तहत सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को फरिश्ता माना जाता था।

इसके तहत फरिश्ते को दो हजार रुपये और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि की कोई कमी नहीं है। इसलिए लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

सीमावर्ती इलाकों में तहसीलदारों की तैनाती

आपको बता दें कि युद्ध जैसे हालात को देखते हुए सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगी हुई थीं। लोग भी अपने गैस सिलेंडर भरवाने पर जोर दे रहे थे। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सीमावर्ती इलाकों के डिप्टी कमिश्नर के संपर्क में हैं। सीमावर्ती इलाकों के तहसीलदारों को भी तैनात किया गया है। अगर सेना कोई और मांग करती है तो वे इसके लिए तैयार हैं।

बता दें कि,  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है, इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें। कालाबाजारी रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में मंत्री तैनात रहेंगे। कैबिनेट मीटिंग में युद्ध और आतंकी घटनाओं के घायलों को फरिश्ते योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया, जिसके तहत सरकार मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 9 May 2025, 3:57 PM IST