यूपी के चर्चित निठारी कांड में बड़ा कानूनी अपडेट, लड़ाई लगभग खत्म, सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुईं ये अपीलें, जानें पूरा अपडेट

दिल्ली से सटे नोएडा के चर्चित निठारी कांड को लेकर बुधवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सीबीआई और यूपी सरकार की अपील को खारिज कर दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 July 2025, 5:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के चर्चित निठारी कांड को लेकर बुधवार को बड़ा कानूनी अपडेट सामने आया है। इस चर्चित मामले में सीबीआई समेत सरकार और पीड़ित पक्षों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। देश की शीर्ष अदालत ने निठारी कांड से जुड़ी सीबीआई, उत्तर प्रदेश सरकार और मामले में पीड़ित परिवारों की अपील समेत कुल 14 अपीलों को खारिज कर दिया है।

नोएडा में 2006 में हुए निठारी सीरियल किलिंग मामले में आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी करने के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले में कोई गड़बड़ी नहीं थी।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस विनोद चंद्रन की तीन सदस्यीय पीठ ने निठारी कांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी का बयान दर्ज किए बिना की गई बरामदगी साक्ष्य कानून के तहत स्वीकार्य नहीं है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 16 अक्टूबर 2023 को निठारी कांड के मुख्य दोषियों सुरेंद्र कोली 12 और मनिंदर सिंह पंढेर को कई मामलों में बरी कर दिया था। हाईकोर्ट ने इसके साथ ही दोनों दोषियों को दो मामलों में मिली फांसी की सजा को रद्द कर दिया था।

हाई कोर्ट ने गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए यह फैसला दिया था। सीबीआई कोर्ट दोनों दोषियों को निठारी कांड में दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

दोनों दोषियों को कई मामलों में बरी करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है। सीबीआई के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार और पीड़ित परिवारों ने भी अपीलें दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई कोर्ट के दोनों दोषियों की फांसी की सजा के फैसले को बरकरार रखने की अपील की गई थी लेकिन अदालत ने ये अपील खारिज कर दी है।

क्या था मामला? 

दिसंबर 2006 में नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बंगले के पास बच्चों के कंकाल मिलने के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सनसनीखेज निठारी हत्याकांड आज भी आपके ज़हन में होगा। पड़ोस के इलाके से बच्चों के गायब होने के मामले में ऐसे खुलासे की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दुनिया ने उन क्रूर दरिंदों के चेहरे देखे, जिन्होंने बच्चों को बंगले में लाकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उनके कंकालों को पास के नाले में फेंक दिया।

UP Crime: रायबरेली में युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 July 2025, 5:05 PM IST

Advertisement
Advertisement