

महराजगंज में निर्माणाधीन ATS सर्वोदय विद्यालय के निरीक्षण में कई गंभीर खामियां पाई गईं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए UPSIDC को सुधार के आदेश दिए।
Maharajganj: जिले में शिक्षा और अधोसंरचना के क्षेत्र में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को निर्माणाधीन ATS सर्वोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर निर्माण खामियां सामने आने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के मुख्य हॉल, डॉरमेट्री, रसोई, प्रधानाध्यापक और कर्मचारी आवास का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान हॉल और रसोई की दीवारों पर सीलन, चहारदीवारी का अभाव, और मुख्य गेट से कर्मचारी आवास तक सड़क अधूरी पाई गई। इन खामियों को देखकर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था UPSIDC की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
जिलाधिकारी ने मौके पर ही समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में पाई गई सभी खामियों की विस्तृत सूची तैयार कर तत्काल प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि UPSIDC को एक कठोर पत्र भेजा जाएगा और भवन के हस्तांतरण से पहले सभी कमियों को दुरुस्त करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी शर्मा ने स्पष्ट किया कि विद्यालय भवन का हस्तांतरण तभी किया जाएगा, जब तकनीकी समिति की संतोषजनक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि, निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह किसी भी स्तर की हो।
डीएम के इस सख्त रुख के बाद UPSIDC और संबंधित ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। यह निरीक्षण इस बात का साफ संकेत है कि जिला प्रशासन अब लापरवाही और अधूरे निर्माणों पर सख्ती से पेश आएगा। प्रशासन की मंशा है कि सरकारी धन का समुचित उपयोग हो और विद्यालय परिसर पूर्ण रूप से मानकों के अनुरूप बने।
जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से यह भी साफ हो गया है कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और दोषी अधिकारियों या संस्थाओं पर आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव के अलावा निर्माण विभाग, तकनीकी टीम और अन्य संबद्ध अधिकारी भी उपस्थित रहे।