Accident in UP: सोनभद्र में सड़क हादसों का कहर, एक किशोरी समेत दो की मौत, कई घायल

यूपी के सोनभद्र जनपद में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक किशोरी और एक युवक की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 3 June 2025, 12:23 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: मंगलवार की सुबह सोनभद्र जिले में दर्दनाक हादसों की दो बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने जिले को झकझोर कर रख दिया। अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में एक किशोरी और एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली घटना चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित सोन नदी पुल के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक पर सवार किशोरी अपने पिता के साथ घोरावल से रेणुकूट की ओर जा रही थी। अचानक ट्रक के पिछले नए चेचिस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे किशोरी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। घटना इतनी भीषण थी कि किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

सोनभद्र में एक ही सुबह में दो सड़क हादसे

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल किशोरी को सीएचसी चोपन पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉ. अभय सिंह ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक चालक घटना स्थल से कुछ दूरी पर वाहन खड़ा कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Accident in Sonbhadra

घायल युवती को अस्पताल ले जाते परिजन

दूसरी घटना

दूसरी घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो हथवानी गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर नगवा लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Accident in Sonbhadra

घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी

सौभाग्यवश घटनास्थल के पास से दुद्धी के तहसीलदार गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। मृतक और घायल नगवा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

दोनों घटनाओं ने खोली सड़क सुरक्षा की पोल

इन दोनों घटनाओं ने जिले में सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी है। एक तरफ ट्रक चालकों की लापरवाही, दूसरी ओर सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक आम जनजीवन को खतरे में डाल रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों पर निगरानी बढ़ाई जाए और तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।

फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।

Location : 

Published :