

यूपी के सोनभद्र जनपद में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक किशोरी और एक युवक की मौत हो गई,जबकि तीन अन्य घायल है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
सोनभद्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुआ सड़क हादसा
सोनभद्र: मंगलवार की सुबह सोनभद्र जिले में दर्दनाक हादसों की दो बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने जिले को झकझोर कर रख दिया। अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में एक किशोरी और एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली घटना चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित सोन नदी पुल के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक पर सवार किशोरी अपने पिता के साथ घोरावल से रेणुकूट की ओर जा रही थी। अचानक ट्रक के पिछले नए चेचिस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे किशोरी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। घटना इतनी भीषण थी कि किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल किशोरी को सीएचसी चोपन पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉ. अभय सिंह ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत से पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रक चालक घटना स्थल से कुछ दूरी पर वाहन खड़ा कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायल युवती को अस्पताल ले जाते परिजन
दूसरी घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो हथवानी गांव से विवाह समारोह में शामिल होकर नगवा लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
सौभाग्यवश घटनास्थल के पास से दुद्धी के तहसीलदार गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। मृतक और घायल नगवा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
इन दोनों घटनाओं ने जिले में सड़क सुरक्षा की पोल खोल दी है। एक तरफ ट्रक चालकों की लापरवाही, दूसरी ओर सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक आम जनजीवन को खतरे में डाल रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों पर निगरानी बढ़ाई जाए और तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।