

भारत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमले में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद के परिवार के 10 सदस्य मारे गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने बीती रात पीओके समेत पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। एयर स्ट्राइक में कई आतंकी और उनके हैडक्वार्टर्स ध्वस्त हो गये हैं। कुख्यात आतंकी मसूद अजहर के परिवार के भी 10 लोगों की मौत हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से मसूद अजहर भयभीत हो उठा है। उसने एक बयान जारी किया, जिसमें उसने लिखा कि अच्छा होता कि उसकी भी मौत हो जाती है। मसूद अजहर ने कहा कि उसके परिवार को 10 लोग मारे गये हैं, जिसमें 4 उसके बेहद करीबी है।
इस हमले के बाद दुखी मसूद अजहर ने कहा कि अगर मैं भी इस हमले में मारा जाता तो अच्छा होता। जैश-ए-मोहम्मद ने एक बयान में कहा, "मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, बाजी सादिया के पति और बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं।" एयरस्ट्राइक में मारे गए अजहर के परिवार के सदस्यों और करीबियों को आज ही दफनाया जाएगा।
India-Pak War: आत्मघाती ड्रोंस ने किया आतंकियों का सफाया, जानिये क्या है इसकी खासियत#OperationSindoor #IndiaStrikesBack #IndiaPakWarhttps://t.co/nhaHCCjQKf
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 7, 2025
आपको बता दें कि देर रात भारतीय सशस्त्र बलों ने पंजाब के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ समेत नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि 'भारत की कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-उकसाने वाली रही है।' उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला बेहद बर्बर था।
इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। कुल नौ स्थानों को निशाना बनाया गया।"
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी यह जंग अब बड़ा रूप ले सकती है। इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और गंभीर हो गए है। जिसके चलते भी भारत की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। राजस्थान में अलर्ट मोड़ पर है। साथ ही यहां सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।