India vs Pakistan: भारत ने किया पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह, ड्रोन हमलों के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई

पाकिस्तान ने आज सुबह फिर भारत पर ड्रोन और मिसाइल से श्रीनगर और पठानकोट एयरबेस के पास हमले किए। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 10 May 2025, 9:08 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने शनिवार यानी आज सुबह फिर भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। श्रीनगर और पठानकोट एयरबेस के पास जोरदार धमाके सुनाई दिए, जबकि अमृतसर में भी हमले की पुष्टि हुई है। इससे पहले शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कुल 26 शहरों को ड्रोन हमलों का निशाना बनाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और पंजाब समेत भारत के कई हिस्सों में ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारतीय सेना ने शुक्रवार रात कड़ी जवाबी कार्रवाई की। रक्षा सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तान की एक चौकी और आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। यहीं से हालिया ड्रोन हमले संचालित किए जा रहे थे।

अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन को भी किया गया टारगेट

श्रीनगर एयरपोर्ट और जम्मू के अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन को भी टारगेट किया गया, हालांकि भारतीय वायुसेना ने अवंतीपोरा में ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई है।

दोनों देशों से संयम बरतने की अपील

इस पूरे घटनाक्रम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस दिशा में कूटनीतिक पहल के लिए तैयार है।

सीमावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ रहा तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच यह ताजा टकराव क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं और सीमावर्ती इलाकों में तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच भारत सरकार ने आतंकी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह कर भारत ने किया हमले को किया नाकाम

PAK की फतेह मिसाइल को मार गिराया

पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ भारत के सामने नाकाम साबित होता दिख रहा है। भारत ने PAK की फतेह मिसाइल को मार गिराया है। भारतीय एयर डिफेंस ने हमले को नाकाम किया है। पाकिस्तान ने फतह-2 मिसाइल दिल्ली पर दागी। मिसाइल को सिरसा में इंटरसेप्ट किया गया।

Location : 

Published :