जिम्मेदार कौन? अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में चौंकाने वाली जानकारियां आई सामने

इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है? इसकी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 12 June 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के मेघानीनगर क्षेत्र में हुए प्लेन क्रैश ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। एयरपोर्ट के नजदीक स्थित इस घनी आबादी वाले इलाके में एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हादसे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अब तक सामने आई प्रारंभिक जांच रिपोर्टों के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। विमान टेकऑफ की प्रक्रिया में था, तभी इंजन में गड़बड़ी की सूचना मिली, जिससे वह संतुलन खो बैठा और नीचे आ गिरा। हालांकि, एयर इंडिया की ओर से कहा गया है कि विमान ने सभी जरूरी तकनीकी जांचों को पास किया था और उड़ान भरने से पहले किसी भी तरह की खराबी रिपोर्ट नहीं की गई थी।

विशेषज्ञों की एक टीम तैनात

दूसरी ओर, एविएशन टेक्निकल टीम और DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैनात की है। शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि ग्राउंड कंट्रोल और टेक्निकल स्टाफ की लापरवाही या संचार में चूक के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।

टेक्निकल स्टाफ की गलती

वहां मौजूद लोग और स्थानीय लोगों का कहना है कि विमान टेकऑफ के तुरंत बाद असामान्य आवाज कर रहा था, जिससे लगता है कि विमान तकनीकी तौर पर पूरी तरह फिट नहीं था। अगर समय रहते पायलट या टेक्निकल स्टाफ सतर्क होते तो शायद इस दुर्घटना से बचा जा सकता था।

जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई

इस बीच विपक्षी दलों और कई सामाजिक संगठनों ने एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन कंपनी की जवाबदेही तय करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि ऐसे हादसे घनी आबादी वाले इलाकों में बड़े हादसे में बदल सकते हैं और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकारी स्तर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट जल्द सौंपे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Location : 

Published :