Weather Update: कहीं होगी बारिश कहीं पड़ेगी बर्फ, जानिए दिल्ली-यूपी के मौसम का हाल

गुनगुनी ठंड ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है। इन दिनों ठंड महसूस की जा रही है। दूसरी तरफ प्रदूषण से भी लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब समेत हिमालय की चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 November 2025, 6:28 AM IST
google-preferred

New Delhi: गुनगुनी ठंड ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दे दी है। दूसरी तरफ प्रदूषण से भी लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब समेत हिमालय की चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा से ठंड बढ़ गई है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी ठंड  ने दस्तक दे दी है। दिन में अब पहले के मुकाबले धूप में भी कमी देखने को मिल रही है. वहीं रात में पारा गिरने लगा है जिससे ठंड और बढ़ने का अनुमान है . राज्य में 9 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मतलब यह है कि बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। 6 नवंबर को भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

सोनमर्ग, गुरेज, दूधपथरी, कुपवाड़ा में हुई बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम से बुधवार तड़के तक विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग समेत घाटी के ऊपरी इलाके सोनमर्ग, गुरेज, दूधपथरी, कुपवाड़ा के फरकिन टॉप इलाके में बर्फबारी हुई।

बदरीनाथ, केदारनाथ में बिछी बर्फ की चादर

उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब समेत हिमालय की चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। साथ ही आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा के दौर होते रहे। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा।

जम्मू के इन इलाकों में भी हुई बर्फबारी

जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नत्था टॉप में बर्फबारी हुई। सैलानियों का तांता लग गया है। कारगिल व लेह के खरदोंगला, जंगला और शिंकुला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। द्रास की तरफ जोजिला सुरंग क्षेत्र में 1-2 इंच तक बर्फ जमा हो गई है।

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में होगी बारिश

अगले 24 घंटे के दौरान, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। उत्तर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 November 2025, 6:28 AM IST