हिंदी
बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग शुरू होते ही सियासत का तापमान चरम पर है। हर दल की नजर सिर्फ पटना पर नहीं, बल्कि दिल्ली की सत्ता पर भी टिकी है। बिहार के नतीजे अक्सर देश की राजनीतिक दिशा तय करते हैं और आज देखने को मिल रहा है कि मतदाता पूरी तन्मयता से लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं।
बिहार की धरती पर मचा सियासी रण
पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में लालू परिवार ने मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी दिखाई। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती ने बूथ पर अपना वोट डाला। मीसा भारती ने इस अवसर पर महागठबंधन की जीत का भरोसा जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि राज्य में लोकतंत्र का उत्साह देखने लायक है। एनडीए को अभूतपूर्व बहुमत मिलने की संभावना के बीच, पीएम दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 बजे अररिया के फारबिसगंज और दोपहर 1.30 बजे भागलपुर में रैलियां होंगी। पीएम मोदी जनसभाओं में अपने समर्थकों और परिवारजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं।
प्रधानमंत्री @narendramodi 06 नवंबर को बिहार का दौरा करेंगे जहां वे अररिया के फारबिसगंज और भागलपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/yXX145Fwjx
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 5, 2025
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने चुनावी पहले चरण में अपना वोट डाला। तारापुर के मतदान केंद्र पर उन्होंने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी दिखाई। सम्राट चौधरी ने सभी मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने पहले चरण के तहत अपना वोट डाला।@samrat4bjp @BJP4India #SamratChaudhary #BiharElections2025 #BJP #Tarapur #VotingDay #BiharNews #ElectionUpdates pic.twitter.com/dw0ixTch3c
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
बक्सर विधानसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या-62 पर पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने वोट डालकर लोकतंत्र में भागीदारी की। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। मिश्रा ने एनडीए की जीत का भी विश्वास जताया। इस मौके पर उन्होंने शांतिपूर्ण और जिम्मेदार मतदान की बात भी कही।
दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मतदान केंद्र का रुख किया। उन्होंने सुबह महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर सीधे बूथ पर पहुंचीं। मैथिली ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। वह मतदान के दौरान मतदाताओं से बातचीत करती हुई नजर आईं।
दरभंगा के अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर आज मतदान केंद्र पहुंचीं।
वोटिंग से पहले उन्होंने महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की।@maithilithakur #MaithiliThakur #BiharElections2025 #BJP #Alinagar #VotingDay #BiharNews #ElectionUpdates pic.twitter.com/WhB9pWNyvj— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
RJD नेता रोहिणी आचार्य ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उन मजदूर भाइयों के लिए महत्वपूर्ण है, जो गांवों में रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रोहिणी ने डबल इंजन सरकार को चुनौती दी और रोजगार देने वाली सरकार चुनने की बात कही। उनका कहना था कि बिहार के लोग अपने भविष्य और विकास के लिए सही विकल्प चुनेंगे।
केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान का संदेश दिया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रिकॉर्ड बनाएँ। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसे सबूत हैं तो कोर्ट का रास्ता अपनाएं।
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान किया। मतदान करने के बाद वह मतदान केंद्र से रवाना हुए। उन्होंने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का आग्रह किया। उनके मतदान से महागठबंधन में उत्साह और चुनावी जोश बढ़ा है।
RJD सांसद मीसा भारती ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट डालने की अपील की। मीसा भारती ने विशेष रूप से जनता से महागठबंधन को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया।
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने खास तौर पर महिलाओं और बच्चों से घर से निकलकर मतदान करने की अपील की। राबड़ी देवी का कहना था कि इस बार जनता बदलाव लाएगी और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी दिखाएगी।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सभी मतदाताओं से लोकतंत्र में भाग लेने की अपील की।
गोपालगंज जिले की छह विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिले में कुल 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक प्रखंड में पिंक, यूथ और PWD बूथ शामिल हैं। 18 लाख 16 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण पर सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से अपील की। उन्होंने सभी को उत्साह के साथ मतदान करने और लोकतंत्र में भाग लेने का संदेश दिया। पीएम ने पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को विशेष शुभकामनाएं दी।
दरभंगा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और मंत्री संजय सरावगी ने राजद और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोट चोरी वगैरह की चर्चाएं केवल विपक्ष की हार से उत्पन्न झूठी कहानियां हैं। सरावगी ने जनता को भरोसा दिलाया कि NDA की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष की रणनीति को नाकाम बताया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में दानापुर के दो मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान अस्थायी रूप से रुका। इससे तेजस्वी यादव की विधानसभा सीट राघोपुर में भी मतदान बाधित हुआ।
आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया।@yadavtejashwi @RJDforIndia #TejashwiYadav #RJD #BiharElections2025 #VotingDay #BiharNews #ElectionUpdates pic.twitter.com/KDpu2EXjn1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान पूरे जोश-खरोश के साथ जारी है। वैशाली के मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही कतारों में खड़े दिखाई दिए।
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाला। ललन सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट डालें।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। छपरा से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने पहले चरण की वोटिंग के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने चुनावी बयान में कहा कि उनका फोकस व्यक्तिगत लाभ पर नहीं बल्कि बेहतर बिहार बनाने पर है। उन्होंने कहा, "लड़ता रहूंगा और बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करूंगा।" खेसारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे व्यक्तिगत जीवन की बजाय राज्य की व्यवस्था और विकास पर ध्यान दें।
छपरा से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने पहले चरण की वोटिंग के दौरान बड़ा बयान दिया।@khesariLY #KhesariLalYadav #RJD #BiharElections2025 #Chhapra #VotingDay #BiharNews #ElectionUpdates pic.twitter.com/JoJBRdE9XB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
लखीसराय विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आज मतदान किया। गिरिराज सिंह ने सभी लोगों से लोकतंत्र में भाग लेने की अपील की और जीत का दावा जताया।
विजय सिन्हा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मतदाता किसी के डर से प्रभावित नहीं होंगे। दोनों नेताओं ने शांतिपूर्ण और स्वतंत्र मतदान करने की लोगों से अपील की।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आरा के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान में देरी हुई। 137 नंबर मतदान केंद्र पर EVM मशीन में खराबी आने से वोटिंग रुक गई थी। तकनीकी टीम की मदद से खराबी दूर करने के बाद मतदान शुरू किया गया। निर्वाचित पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि मतदान करीब 45 मिनट देरी से आरंभ हुआ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। अलीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने चुनाव में सफलता और राज्य में शांति-समृद्धि की कामना की। मतदान शुरू होने से पहले उनके मंदिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज कई जिलों में जारी है। आरा और दरभंगा के कुछ मतदान केंद्रों पर EVM मशीनों में तकनीकी खराबी की सूचना मिली है।
पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने आज मतदान किया। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है।
पटना के एन कॉलेज मतदान केंद्र से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता रोहित गोयल की ये खास रिपोर्ट देखें।
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में जोश दिख रहा है और सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं।#BiharElections2025 #VotingLive… pic.twitter.com/hUs8xNKaZa— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
मोकामा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि "हमने भगवान के दर्शन किए हैं, अब जनता से अपील है कि घरों से निकलें और वोट करें।"
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि "हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज लोकतंत्र का बड़ा त्योहार है।" सूरजभान सिंह ने लोगों से भाईचारे और शांति बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा- "पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।"
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आज मतदान केंद्रों पर कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। RJD नेता केदार प्रसाद यादव भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे। उनका यह अनोखा अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। स्थानीय मतदाताओं ने इसे लोकतंत्र के प्रति उत्साह का प्रतीक बताया।
बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान वैशाली जिले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला।
आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे।#Vaishali #BiharElections2025 #RJD #KedarPrasadYadav #ViralNews #VotingDay #BiharNews pic.twitter.com/RJG0KmPIp9— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मोकामा में मतदान की शुरुआत हो चुकी है। सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर 73 वर्षीय बुजुर्ग ने पहुंचकर पहला वोट डाला। मोकामा समेत सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। राज्य भर में 45,341 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हर बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
Patana: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाल रहे हैं। यह चरण बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। मतदान को लेकर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है और आयोग ने वेबकास्टिंग के ज़रिए लगातार निगरानी की व्यवस्था की है।
राज्यभर में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 122 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। जिन इलाकों को संवेदनशील माना गया है, जैसे मुंगेर, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर, वहां मतदान शाम 5 बजे तक ही होगा, जबकि बाकी सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए सख्त कोविड प्रोटोकॉल और पहचान सत्यापन के लिए ईपिक कार्ड के अलावा 12 वैध पहचान पत्रों को भी मान्यता दी है। शुरुआती घंटों में कई जगहों पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है- महिलाएं, युवा और पहली बार वोट डालने वाले मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बिहार में लोकतंत्र का यह उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है।
बिहार चुनाव को लेकर क्या क्या घट रहा है पल पल की खबरों के लिए बने रहें डाइनामाइट लाइव के साथ...