हिंदी
आगामी दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 28 अक्टूबर तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की त्वरित गिरावट दर्ज की जा सकती है।
दिल्ली -यूपी में बरसेंगे बदरा
New Delhi: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'मोंथा' को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह तूफान आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के बीच 28 अक्टूबर की शाम या रात में टकराएगा। IMD के मुताबिक मोंथा की रफ्तार 90-100 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है और तूफानी झोंकों के साथ 110 किमी/घंटा को पार कर सकती है।
IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम में बड़े बदलाव हुए हैं। इसके अलावा 28 अक्टूबर यानी आज दिन मंगलवार को भी सुबह के समय बादल छाए रहेंगे और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में आज हल्की बारिश देखने को मिलेगी और दिनभर धूप न निकलने का भी पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
इस दौरान तटीय इलाकों में भारी बारिश, तूफानी हवाएं और अंडमान से लेकर पूर्वी तट तक कई इलाकों पर इसका असर रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात मोंथा और अरब सागर में बने दबाव से अगले 2-3 दिन महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बेमौसम बारिश के आसार बन गए हैं। यूपी के मौसम में भी अचानक बदलाव आएगा। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले 2-3 दिन मौसम में बार-बार बदलाव संभव है, जिससे तापमान भी प्रभावित रहेगा।
मौसम विभाग के लखनऊ आंचलिक केंद्र ने यूपी में अगले दो दिनों तक उन इलाकों का वेदर मैप दिया है जहां बारिश पड़ने की संभावना है।
इन हालातों के बीच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तटीय हिस्सों में अगले 48 घंटे में सबसे अधिक तेजी से हवाएं चलेंगी और भारी बारिश दर्ज की जाएगी. मुंबई, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान, एमपी और यूपी में बुधवार तक बेमौसम बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. ऐसे मौसम में सावधानी बरतें, खासकर पुरानी इमारतों, खुले मैदानों, या खेतों में रात-रात भर मवेशी और सामान न खुला रखें. मौसम में अचानक बदलाव से जन-धन की हानि की आशंका बनी रहती है।
बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर चक्रवाती तूफान बन रहा है, जो 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा। इसके बाद यह तूफान कमजोर होकर उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा। इसके बचे हुए असर के कारण 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, चंदौली और भदोही शामिल हैं।
28 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि 29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं।
इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार भी जताए गए हैं। इसी तरह 30 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं- कहीं पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज साथ बौछारें पड़ सकती है।
विशेष रूप से 30 अक्टूबर को पूर्वांचल के मिर्जापुर और वाराणसी मंडलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सलाह दी है कि वे इस दौरान अपने खेतों और जरूरी सामानों की सुरक्षा का ध्यान रखें, क्योंकि हवा के झोंकों और बेमौसम बारिश से नुकसान की आशंका है।
छठ पूजा के बीच मौसम ने ली करवट, दिल्ली-एनसीआर में बारिश, यूपी-बिहार में गिरेगा तापमान
इस दौरान अधिकतम तापमान में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम अस्थिर बना रहेगा और बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।