Weather News: दिल्ली में उमस, यूपी में बारिश और देश के कई हिस्सों में मौसम का बदलाव, जानें अपने जिले का हाल

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 May 2025, 9:01 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, आज आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है, जिससे उमस और गर्मी में इजाफा होगा। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 और 31 मई से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरू होगा, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बारिश के कारण पहले से कुछ सुधार हुआ है। आज सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 117 दर्ज किया गया। अगर बारिश का सिलसिला जारी रहा, तो इसमें और सुधार की संभावना है। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन जिलों में आज 'हीटवेव अलर्ट' जारी किया गया है।

यूपी के जिलों का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अलग-अलग है। आज बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, महोबा, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और ललितपुर में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही 28 और 29 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 30 मई को कुछ जगहों पर बारिश होगी, जबकि 31 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना है। 1 जून को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है, लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

जानें अन्य राज्यों का हाल

वहीं पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर और सिक्किम में आज बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायगढ़ और पुणे में भारी बारिश की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि मुंबई में हल्की बारिश की आशंका है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 May 2025, 9:01 AM IST