

संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा परीक्षा-2024 में हर्षिता गोयल ने रैंक 2 हासिल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हर्षिता गोयल
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा देश के प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। इस बार पहले और दूसरे रैंक पर देश की बेटियों ने अपनी जगह बनाई है। जहां प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है वहीं हर्षिता गोयल ने रैंक 2 हासिल किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस बार 1009 प्रत्याशियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास किया है। चयनित उम्मीदवारों को IAS, IPS IFS और IRS सहित विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
हर्षिता गोयल का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में हुआ, लेकिन उनके पिता के निजी क्षेत्र (प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन) में कार्यरत होने के कारण उनका परिवार बाद में गुजरात शिफ्ट हो गया। हर्षिता ने अपनी प्रारंभिक और स्कूली शिक्षा गुजरात के वडोदरा शहर में प्राप्त की।
वहीं हर्षिता ने कॉमर्स स्ट्रीम में स्नातक की पढ़ाई प्रतिष्ठित महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ वडोदरा से पूरी की है। यही नहीं उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की कठिन परीक्षा भी पास की और आज वो पेशे से एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। लेकिन केवल पेशेवर सफलता ही नहीं, हर्षिता की दिलचस्पी कला के क्षेत्र में भी है। उन्हें एक्रिलिक पेंटिंग का शौक है। हर्षिता के सिविल सेवा की तैयारी में उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स है।
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में 16 जून को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इसमें कुल 14,627 उम्मीदवारों को लिखित (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के योग्य पाया गया। यह परीक्षा सितंबर 2024 में आयोजित कराई गई। इनमें से केवल 2,845 उम्मीदवार ही ऐसे थे जो साक्षात्कार के लिए सेलेक्ट हुए।
इनमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा प्रतिवर्ष तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है।
No related posts found.