उन्नाव दुष्कर्म केस: दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर पीड़िता की मां का आक्रोश, कहा- सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पीड़िता के परिवार और महिला कार्यकर्ताओं ने फैसले पर नाराजगी जाहिर की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 2:35 PM IST

New Delhi: 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। यह निर्णय मंगलवार को लिया गया, जिसके बाद से दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात किया है और विरोध करने वालों को चेतावनी दी है कि अगर वे अपना प्रदर्शन तुरंत समाप्त नहीं करते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को अपील लंबित रहने तक निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्हें दिल्ली में रहने और कुछ सख्त शर्तों के साथ जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इस निर्णय के बाद सेंगर के समर्थक और विरोधी दोनों ही प्रतिक्रियाओं में आ गए हैं।

उन्नाव रेप केस में नया मोड़: कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, अब आगे क्या?

सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी

सेंगर को मिली सशर्त जमानत के बाद पीड़िता की मां ने इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा, "इनकी जमानत खारिज की जाए। हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हमें अब हाईकोर्ट पर भरोसा नहीं रहा। हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा... मेरे पति के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।" पीड़िता की मां का कहना है कि सेंगर को सजा का फैसला नहीं पलटना चाहिए और वह किसी भी हालत में इस निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगी।

महिला कार्यकर्ताओं का विरोध

महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना ने भी इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "पूरे भारत की महिलाएं इस बात से बेहद आहत हैं कि दुष्कर्मी की सजा पलट दी गई है। यह घटना इसी अदालत में घटी है। इसलिए, हम उसी जगह से न्याय की मांग करेंगे जहां अन्याय हुआ है।" योगिता भयाना और अन्य महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि सेंगर को पूरी सजा मिले।

उन्नाव दुष्कर्म मामला: सेंगर की जमानत पर सीबीआई जाएगी सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट ने दी थी जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे विरोध प्रदर्शन तुरंत समाप्त करें। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों ने विरोध जारी रखा, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि अगर लोग अपना विरोध जताना चाहते हैं, तो वे जंतर-मंतर पर जाएं, जो इस तरह के विरोध के लिए निर्धारित स्थल है।

सेंगर के समर्थक और विपक्ष की प्रतिक्रिया

कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने फैसले का स्वागत किया है, लेकिन विपक्ष ने इसे गलत करार दिया है। विपक्षी दलों का कहना है कि यह फैसले से न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठते हैं। सेंगर के खिलाफ गंभीर आरोप हैं और जमानत मिलने से यह संदेश जाता है कि अपराधी को सजा नहीं मिलती।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 December 2025, 2:35 PM IST