

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश में एक बार फिर चिंताएं बढ़ गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
कोविड-19 (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश में एक बार फिर चिंताएं बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के दो नए वेरिएंट- NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान की गई है। ये वेरिएंट ऐसे समय में सामने आए हैं, जब कुछ शहरों में संक्रमण के मामलों में मामूली लेकिन स्पष्ट वृद्धि देखी जा रही है।
संक्रमण के मामलों में वृद्धि
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, NB.1.8.1 वेरिएंट का एक मामला अप्रैल में तमिलनाडु में पाया गया था, जबकि LF.7 वेरिएंट के चार मामलों की पुष्टि मई में गुजरात में हुई थी। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फिलहाल इन दोनों वेरिएंट को 'वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग' श्रेणी में रखा है, लेकिन चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में इनके कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
भारत में अभी भी प्रमुख वेरिएंट JN.1 बना हुआ है, जो वर्तमान में कुल संक्रमित नमूनों का लगभग 53 प्रतिशत है। इसके बाद BA.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20 प्रतिशत) हैं। INSACOG के अनुसार, NB.1.8.1 में स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन A435S, V445H और T478I जैसे बदलाव पाए गए हैं, जो वायरस को संक्रमण फैलाने और प्रतिरक्षा प्रणाली से बचने में अधिक सक्षम बना सकते हैं। हालांकि WHO ने इस वेरिएंट को कम जोखिम वाला बताया है, लेकिन इसकी निरंतर ट्रैकिंग की सलाह दी गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (सोर्स-इंटरनेट)
कोविड मामले दर्ज
19 मई तक देश में कुल 257 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसमें ICMR, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि केरल में मई महीने में अब तक 273 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अब तक 7,144 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 257 लोग संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले
पिछले दो दिनों में राज्य में 93 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से मुंबई में 47, पुणे में 30, नवी मुंबई में 7, नागपुर में 6 और ठाणे में 3 मामले सामने आए हैं। मई महीने में मुंबई में 207 नए मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक राज्य में कोविड से संबंधित चार मौतें हुई हैं, जिनमें सभी मरीज पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
कर्नाटक और अन्य राज्यों में स्थिति
कर्नाटक में फिलहाल 38 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 32 अकेले बेंगलुरु में हैं। हाल ही में एस्टर अस्पताल में सह-रुग्णता वाले 84 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।
सरकार की अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से सतर्कता बनाए रखने और निगरानी बढ़ाने की अपील की है। हालांकि, फिलहाल मामलों की गंभीरता कम है और ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है, लेकिन नए वेरिएंट की मौजूदगी को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
No related posts found.