Spy in Punjab: पंजाबी यूट्यूबर जसबीर सिंह मामले में बड़ा खुलासा, ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन का खुला राज; जानें पूरा मामला

यूट्यूबर जसबीर सिंह के गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों को जो जानकारियां हाथ लगी हैं, वे बेहद चौंकाने वाली हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 5 June 2025, 5:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों को जो जानकारियां हाथ लगी हैं, वे बेहद चौंकाने वाली हैं। जांच में पता चला है कि जसबीर सिंह के मोबाइल फोन से पाकिस्तान के 150 कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं। इसके साथ ही, उसका संबंध हरियाणा की यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा से भी जुड़ा पाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जांच एजेंसियों ने बताया है कि जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा की मुलाकात वर्ष 2024 में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा आयोजित ‘पाकिस्तान नेशनल डे’ कार्यक्रम के दौरान हुई थी। यह कार्यक्रम दोनों देशों के पत्रकारों, यूट्यूबर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उस समय यह एक सामान्य शिष्टाचार भेंट मानी गई थी, लेकिन अब संदिग्ध गतिविधियों की कड़ियों के रूप में देखी जा रही है।

जानकारियों को साझा करने के संदेह

जसबीर सिंह पाकिस्तान से संचालित कुछ फेसबुक पेजों और यूट्यूब चैनलों से जुड़ा हुआ था, जहां से उसे कथित तौर पर सामग्री बनाने और जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश मिलते थे। वह पंजाब और भारत-पाक सीमा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों को साझा करने के संदेह में है।

सोशल मीडिया की गहन जांच जारी

ज्योति मल्होत्रा का नाम सामने आने से जांच और भी गंभीर हो गई है। खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या वह भी जानबूझकर इन गतिविधियों में शामिल थीं या अनजाने में किसी साजिश का हिस्सा बन गईं। फिलहाल ज्योति मल्होत्रा से भी पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल व सोशल मीडिया खातों की गहन जांच की जा रही है।

ISI ने युवाओं को बनाया निशाना

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को निशाना बनाकर उन्हें देशविरोधी गतिविधियों में शामिल कर रही है। जसबीर सिंह की गिरफ्तारी को इसी तरह के एक नेटवर्क का हिस्सा माना जा रहा है।

जासूसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी

इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, और सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही संभावित जासूसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल, जसबीर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 5 June 2025, 5:12 PM IST

Advertisement
Advertisement