हिंदी
विमान की कंपनी स्पाइसजेट को लेकर सोमवार को बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके तहत मुंबई से कोलकाता आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 को उस समय आपात स्थिति (इमरजेंसी) में लैंड कराना पड़ा जब विमान के एक इंजन में खराबी आ गई। घटना के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई थी।
स्पाइसजेट फ्लाइट में इमरजेंसी लैंडिंग
New Delhi: मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 में उड़ान के दौरान इंजन फेल होने से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। घटना के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई थी।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिसके बाद विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
फ्लाइट ने रविवार देर रात आपात स्थिति घोषित की थी। अधिकारियों ने बताया कि विमान को सुरक्षित लैंड कराने के बाद रात 11:38 बजे (23:38) पर फुल इमरजेंसी हटा ली गई। विमान में मौजूद सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर दमकल की गाड़ियां और मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई थीं। लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है ताकि इंजन फेल होने की वजह का पता लगाया जा सके। फ्लाइट को सुरक्षित रूप से उतारा गया और 23.38 बजे पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति हटा ली गई। कोलकाता हवाई अड्डा अधिकारी ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है।
लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट फायर सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरलाइन स्टाफ ने स्थिति को तत्परता से संभाला। एयरपोर्ट संचालन सामान्य रहे और अन्य उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। विमान की तकनीकी जांच के बाद इसे फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट: क्या है ATC? जानिए कैसे करता है काम
इससे पहले 23 अक्टूबर को स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था। एयरलाइन ने एक बयान में कहा था, 'दिल्ली से पटना की फ्लाइट SG-497 ने तय समय पर आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान ने जैसे ही ऊंचाई पकड़ी पायलट को कंट्रोल पैनल पर तकनीकी खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली मोड़ लिया गया.' यह बोइंग का 737-8A विमान था, जिसमें केबिन क्रू समेत कुल 160 यात्री सवार थे।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट की रविवार रात 11:38 बजे सिंगल इंजन के साथ सेफ लैंडिंग हुई और इसके कुछ देर बाद फुल इमरजेंसी को वापस ले लिया गया। स्पाइसजेट के विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।