दिग्विजय सिंह के RSS को लेकर किए गए बयान पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे ‘फेमस सेल्फ गोल’ बताते हुए RSS की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से कर दी, जिससे राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है।

Digvijay Singh
New Delhi: देश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी ने माहौल गर्म कर दिया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के RSS को लेकर दिए गए बयान की खुलकर आलोचना की है। इतना ही नहीं, मणिकम टैगोर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना सीधे तौर पर आतंकी संगठन अलकायदा से कर दी। इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतर और बाहर दोनों जगह तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
‘फेमस सेल्फ गोल’ बताया बयान
मणिकम टैगोर ने दिग्विजय सिंह के बयान को ‘फेमस सेल्फ गोल’ करार देते हुए कहा कि RSS नफरत पर आधारित संगठन है। उन्होंने कहा कि नफरत से सीखने के लिए कुछ भी नहीं होता। मणिकम ने सवाल उठाया कि क्या कोई अलकायदा जैसे संगठन से कुछ सीख सकता है। उन्होंने कहा कि अलकायदा भी नफरत फैलाने वाला संगठन है और RSS भी उसी तरह नफरत की राजनीति करता है, ऐसे में ऐसे संगठनों की तारीफ करना या उनकी ताकत गिनाना गलत संदेश देता है।
कानपुर हैलट मामले में बड़ा एक्शन: डॉक्टर समेत 3 जिम्मेदार लोग सस्पेंड, जानें अब आगे क्या होगा?
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने 1990 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। इस तस्वीर में युवा नरेंद्र मोदी गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पास जमीन पर बैठे नजर आते हैं। इस फोटो के साथ दिग्विजय सिंह ने लिखा था कि जो लोग जमीनी स्तर पर काम करते हैं, वे संगठनात्मक पदानुक्रम में ऊपर उठकर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
RSS की ‘संगठन शक्ति’ की बात
अपने पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने RSS और जनसंघ की संगठनात्मक ताकत की बात की थी। उन्होंने लिखा था कि कैसे जमीनी स्वयंसेवक आगे चलकर राज्य के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री बन गए। उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल को भी टैग किया था। पोस्ट के अंत में उन्होंने ‘जय सिया राम’ भी लिखा, जिसने सियासी बहस को और तेज कर दिया।
ग्रेटर नोएडा में एक और ‘निक्की भाटी हत्याकांड’, बस बदल गया मौत का रास्ता
कौन-सी कैटेगरी में दिग्विजय सिंह?
वहीं, दूसरी ओर आपको बता दें कि अगर देश में कोई आरएसएस के खिलाफ बोलता है तो उसको देशद्रोही या फिर 'पाकिस्तान भागो' जैसी बात बोली जाती है। वहीं, जब आरएसएस के पक्ष में कोई बात बोले तो उसको कांग्रेसी नेता ‘अलकायदा संगठन’ से जुड़ा बता रहे हैं। अब बताओ आखिर दिग्विजय सिंह कौन से नाम में शामिल है। खैर ये राजनीति मुद्दा है, जिसपर सभी दलों और पार्टियों के नेताओं के बीच में बहस छिड़ी पड़ी है।