श्वेता सिंह सुसाइड केस: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी जैसा कांड राजस्थान में दोहराया, पढ़ें रौंगटे खड़े करने वाली खबर

मृतक छात्रा का नाम श्वेता सिंह था, जो जम्मू-कश्मीर के एक पुलिसकर्मी के परिवार से थी। वह अपने अंतिम वर्ष की छात्रा थी और कॉलेज के हॉस्टल में रह रही थी। घटना के समय उसकी रूममेट ने उसको फंदे पर लटका हुआ पाया। तुरंत ही हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 July 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

Rajasthan News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जैसी ही एक दुखद खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से सामने आई है। जहां एक मेडिकल कॉलेज में छात्रा की आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। देबारी स्थित पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बीडीएस फाइनल ईयर की 25 वर्षीय जम्मू-कश्मीर निवासी छात्रा ने अपने हॉस्टल रूम में कथित तौर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार की रात को हुई, जिसके बाद शुक्रवार सुबह कॉलेज परिसर में भारी तनाव और आक्रोश देखने को मिला।

फांसी पर लटकी मिली लाश

मृतक छात्रा का नाम श्वेता सिंह था, जो जम्मू-कश्मीर के एक पुलिसकर्मी के परिवार से थी। वह अपने अंतिम वर्ष की छात्रा थी और कॉलेज के हॉस्टल में रह रही थी। घटना के समय उसकी रूममेट ने उसको फंदे पर लटका हुआ पाया। तुरंत ही हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

श्वेता ने छोड़ा सुसाइड नोट

श्वेता द्वारा छोड़ा गया एक हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट भी घटना के पीछे के कारणों को उजागर करता है। नोट में उसने अपने कॉलेज के स्टाफ और शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि, "कॉलेज में परीक्षाओं में जानबूझकर देरी की जाती है, छात्रों को मनमाने ढंग से फेल किया जाता है और पैसे की मांग की जाती है।" उसने यह भी कहा कि जिन छात्राओं और छात्रों का आर्थिक स्थिति कमजोर है, उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है और उन्हें टारगेट किया जाता है। खासतौर पर, उसने दो शिक्षकों- "नैनी मैम" और "भागवत सर" पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

कॉलेज का जवाब

घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में गहरा आक्रोश फैल गया। सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और "जस्टिस फॉर श्वेता" के नारे लगाए। उन्होंने कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सड़क पर जाम भी कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया

कॉलेज प्रबंधन ने इस घटना के बाद अपने बयान में कहा कि दोनों आरोपित शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। कॉलेज डायरेक्टर ने छात्रों से संवाद किया और आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा।

पुलिस ने क्या कहा?

उदयपुर जिले के सुखेर थाना पुलिस ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि, "गुरुवार रात को ही छात्रा ने फांसी लगाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सुसाइड नोट मिला है। जिसमें छात्रा ने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न का जिक्र किया है।" उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आरोपी शिक्षकों से पूछताछ कर रही है और कॉलेज के रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी।

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 26 July 2025, 1:47 PM IST

Advertisement
Advertisement