Delhi Blast Case: फरीदाबाद से बदरपुर होते हुए लाल किला तक, दिल्ली ब्लास्ट में कार का रूट, जानिए पल-पल की अपडेट

दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए। धमाके के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई। NIA ने जांच शुरू कर दी है और दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 November 2025, 7:16 AM IST
google-preferred
    The liveblog has ended.

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 11 Nov 2025 05:31 PM (IST)

      मित शाह की 2 घंटे तक चली हाई-लेवल सिक्योरिटी मीटिंग, हर अपराधी को पकड़ने का निर्देश

      दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ दो घंटे तक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्हें धमाके की विस्तृत स्थिति से अवगत कराया गया और निर्देश दिए गए कि इस कृत्य में शामिल हर अपराधी को गिरफ्तार किया जाए।

      जांच एजेंसियों को घटनास्थल, मोबाइल डेटा, फॉरेंसिक सबूत और नेटवर्क कड़ियों की गहन पड़ताल करने का आदेश दिया गया है। पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। सुरक्षा उपायों को तुरंत सख्त करने और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त न करने का भी निर्देश दिया गया है।

    • 11 Nov 2025 04:59 PM (IST)

      डॉक्टर उमर की मां का DNA सैंपल लिया गया, अवशेषों की पुष्टि के लिए जांच जारी

      दिल्ली धमाके में संदिग्ध डॉक्टर उमर की मौत हो गई है। जांच के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर उमर की मां का DNA सैंपल लिया है, ताकि विस्फोट स्थल पर मिले अवशेषों की पुष्टि की जा सके।

      श्रीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि अवशेषों का मिलान करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की फॉरेंसिक जांच में जुटी हैं।

    • 11 Nov 2025 04:44 PM (IST)

      गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन के पिता बोले – “मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती”

      फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन लखनऊ की रहने वाली हैं। उनके पिता शाहिद अंसारी ने मीडिया से कहा कि उनकी बेटी ऐसा कुछ नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही उनकी बेटी से बातचीत हुई थी।

      शाहीन के पिता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी तीन भाई-बहनों में से एक हैं। सुरक्षा एजेंसियां शाहीन और उसके संपर्कों की जांच कर रही हैं ताकि धमाके में उसकी भूमिका का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

    • 11 Nov 2025 04:00 PM (IST)

      गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक, NIA को जांच सौंप दी गई

      दिल्ली धमाके को लेकर गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह जांच एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में गृहसचिव और एनआईए डायरेक्टर जनरल समेत अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी मौजूद हैं।

      गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। अधिकारी धमाके के पीछे के तारों और संदिग्धों की पूरी साजिश का पता लगाने में जुटे हैं।

    • 11 Nov 2025 03:09 PM (IST)

      डॉक्टर उमर के पिता हिरासत में, परिवार के सभी सदस्य जांच में शामिल

      दिल्ली धमाके के मामले में अब डॉक्टर उमर के पिता को भी हिरासत में लिया गया है। इससे पहले उसकी मां और दो भाई पहले ही हिरासत में थे। सुरक्षा एजेंसियां पूरे परिवार और उनके संपर्कों की जांच कर रही हैं ताकि धमाके के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके।

    • 11 Nov 2025 02:36 PM (IST)

      कालकाजी निवासी अमर कटारिया की मौत, परिवार में मातम

      दिल्ली धमाके में कालकाजी इलाके के 34 वर्षीय अमर कटारिया की मौत हो गई। मृतक के पिता जगदीश कुमार कटारिया ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह शाम 6:45 बजे अपनी दुकान से निकला था। धमाके में सिर पर चोट लगने के बाद उनका फोन एक महिला ने उठाया और कहा कि लाल किले के पास फोन मिला है।

    • 11 Nov 2025 02:24 PM (IST)

      एक और डॉक्टर हिरासत में, डॉ. सज्जाद अहमद मल्ला को गिरफ्तार

      दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच जारी है और अब एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार डॉक्टर की पहचान डॉ. सज्जाद अहमद मल्ला, पुत्र नजीर अहमद मल्ला, निवासी बंदज़ू, पुलवामा के रूप में हुई है।

      डॉ. सज्जाद के पास एमबीबीएस और एमडी की डिग्री है। सुरक्षा एजेंसियां उसकी भूमिका और धमाके से जुड़े संभावित कनेक्शन की जांच कर रही हैं।

    • 11 Nov 2025 12:44 PM (IST)

      लखनऊ में डॉक्टर के ठिकानों पर छापेमारी, मॉड्यूल पर कार्रवाई जारी

      दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने लखनऊ में फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच के तहत डॉक्टर मुजम्मिल और उसके संपर्कों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ATS, जम्मू-कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस की टीमें मिलकर इलाके में तलाशी और सबूत जुटा रही हैं। कार्रवाई का मकसद मॉड्यूल के सभी सदस्यों को पकड़ना और धमाके के पीछे की साजिश का पूरा भंडाफोड़ करना है।

    • 11 Nov 2025 12:31 PM (IST)

      गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक खत्म

      दिल्ली धमाके को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई हाई लेवल बैठक समाप्त हो गई है। बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली और इसके बाद सभी अधिकारी गृहमंत्री के आवास से रवाना हो गए।

    • 11 Nov 2025 12:19 PM (IST)

      पीएम मोदी बोले–षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

      दिल्ली धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से कहा कि यह घटना बहुत ही भयावह और दुखद है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

      पीएम मोदी ने बताया कि वे कल रात भर जांच एजेंसियों के संपर्क में थे और सभी एजेंसियां इस षड्यंत्र की गहराई तक जाकर दोषियों को पकड़ेंगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस हमले के पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    • 11 Nov 2025 12:05 PM (IST)

      लखनऊ में ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी छापेमारी

      दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ में बड़ा सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों की तलाश में मड़ियांव के IIM रोड क्षेत्र में छापेमारी कर रही हैं।

      जांच में ATS, कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। खबर के अनुसार, डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड शाहीन लखनऊ की रहने वाली है, जबकि शाहीन को कल फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसियां मामले की हर कड़ी पर नजर बनाए हुए हैं।

    • 11 Nov 2025 12:01 PM (IST)

      दिल्ली धमाके में 12 लोगों की मौत, 25 घायल

      लाल किला के पास हुए कार धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है।

    • 11 Nov 2025 11:30 AM (IST)

      फरीदाबाद में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन, 800 पुलिसकर्मी तैनात

      दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद के धौज थाना इलाके में सुबह से पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया है। लगभग 800 पुलिसकर्मी अल फलाह यूनिवर्सिटी और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

      पुलिस का मकसद इलाके में संदिग्ध गतिविधियों और धमाके से जुड़े किसी भी सुराग को पकड़ना है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और चेतावनी दी है कि संदिग्ध दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

    • 11 Nov 2025 11:08 AM (IST)

      गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक शुरू

      दिल्ली धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी डायरेक्टर तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोल्चा और डीजी एनआईए मौजूद हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ रहे हैं।

      बैठक में अधिकारियों को अब तक की जांच की पूरी जानकारी दी जा रही है। धमाके से जुड़े तार कहां-कहां तक पहुंच रहे हैं और आगे जांच एजेंसियां किस तरह से काम कर रही हैं, इस पर भी ब्रीफिंग दी जा रही है।

    • 11 Nov 2025 10:49 AM (IST)

      13 नवंबर तक लाल किला पूरी तरह बंद

      सुरक्षा कारणों से लाल किला और उसके आसपास का क्षेत्र 13 नवंबर तक जनता के लिए बंद रहेगा। पुलिस और जांच एजेंसियां धमाके से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही हैं और पूरी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।

    • 11 Nov 2025 10:42 AM (IST)

      आरोपी डॉक्टर उमर की मां और भाई हिरासत में

      दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार धमाके की जांच में एक अहम खुलासा हुआ है। शक है कि फरीदाबाद के फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर मोहम्मद उमर नबी इस घटना में शामिल था। डॉक्टर उमर का जन्म 24 फरवरी 1989 को हुआ था और वह टेरर मॉड्यूल के अन्य सदस्य अदील का करीबी था।

      जांच के तहत उसकी मां शमीमा बानो और दो भाईयों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे परिवार और उमर के संपर्कों की जांच कर रही हैं ताकि धमाके के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके।

    • 11 Nov 2025 10:14 AM (IST)

      लाल किला के सामने वाली सड़क बंद, 11 बजे अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग

      लाल किला के पास हुए कार धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से लाल किला के सामने वाला रूट अगले आदेश तक बंद कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। यह सड़क तभी खोली जाएगी जब एविडेंस कलेक्शन और जांच पूरी हो जाएगी।

      उधर, गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे कर्तव्य पथ स्थित गृह मंत्रालय में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे। बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त, आईबी प्रमुख, एनआईए चीफ और रॉ चीफ शामिल होंगे।

    • 11 Nov 2025 09:46 AM (IST)

      लाल किला धमाके के बाद कई रास्तों पर लगा प्रतिबंध

      दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 11 नवंबर 2025 को आपातस्थिति के चलते कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाए हैं। सुबह 6 बजे से अगले आदेश तक चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पूरी तरह बंद रहेंगे।

      इन मार्गों पर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों से बचें और वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें ताकि यात्रा में परेशानी न हो।

    • 11 Nov 2025 09:38 AM (IST)

      4 साल तक इसी घर में रहा सलमान

      दिल्ली धमाके में इस्तेमाल हुई हुंडई i20 कार के मालिक सलमान के बारे में नया खुलासा हुआ है। मकान मालिक सुरेश ने बताया कि सलमान 2016 से 2020 तक उनके किराए के फ्लैट में रहता था। कार उसी पते पर पंजीकृत थी, लेकिन उसने कभी स्वामित्व ट्रांसफर नहीं किया।

      सुरेश ने कहा कि अब सलमान वहां नहीं रहता है। पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार आखिर कैसे धमाके में इस्तेमाल हुई। जांच एजेंसियां अब सलमान के पुराने संपर्कों और लेनदेन की भी पड़ताल कर रही हैं।

    • 11 Nov 2025 09:06 AM (IST)

      सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद

      लाल किला धमाके के बाद एहतियातन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। DMRC ने बताया कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। फिलहाल सभी अन्य मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।

      सुरक्षा एजेंसियां आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाए हुए हैं और जांच जारी है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यात्रा से पहले मेट्रो की आधिकारिक जानकारी जरूर जांच लें।

    • 11 Nov 2025 08:20 AM (IST)

      Delhi Blast Update: जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए

      लाल किला धमाके की जांच में फॉरेंसिक टीम ने अहम कदम उठाया है। FSL अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने बताया कि मौके से जुटाए गए सभी नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोटक सामग्री और धमाके के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

      इस बीच, NIA और दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और जांच के हर पहलू पर काम कर रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ आपको इस मामले से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी सबसे पहले पहुंचा रहा है।

    • 11 Nov 2025 08:09 AM (IST)

      लाल किला धमाके पर डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया का बयान

      लाल किला के पास हुए धमाके के बाद मंगलवार सुबह डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने ताजा जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।

      राजा बांठिया ने कहा कि संदिग्ध कार की मूवमेंट और उसके रूट को ट्रेस किया जा रहा है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्पेशल सेल की टीम भी जांच में जुटी है।

      डाइनामाइट न्यूज़ की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और आपको इस पूरे मामले की हर नई जानकारी सबसे पहले पहुंचा रही है।

    • 11 Nov 2025 07:54 AM (IST)

      दिल्ली धमाका: डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश की विशेष कवरेज

      दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए जोरदार धमाके के 13 घंटे बाद भी जांच जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने घटना स्थल का जायजा लिया और मौके से एक्सक्लूसिव अपडेट दिए।

      एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें वहां मौजूद हैं और हर सुराग खंगाला जा रहा है। आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है, जबकि संदिग्ध कार की कड़ी निगरानी की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फॉरेंसिक टीमों ने मलबे से सैंपल जुटाए हैं।

      डाइनामाइट न्यूज़ लगातार आपको दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी हर बड़ी खबर, लाइव ग्राउंड रिपोर्ट और जांच की ताज़ा जानकारी सबसे पहले दे रहा है।

    • 11 Nov 2025 07:33 AM (IST)

      जिस कार से हुआ ब्लास्ट, पुलवामा से भी जुड़े तार

      दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार एचआर-26-सीई 7674 कई हाथों में बिक चुकी थी। पहले मालिक सलमान ने इसे ओखला के देवेंद्र को बेचा, फिर अंबाला में किसी तीसरे को, और बाद में यह पुलवामा निवासी तारिक के पास पहुंची। जांच एजेंसियां अब तारिक के कनेक्शन खंगाल रही हैं।

    • 11 Nov 2025 07:18 AM (IST)

      संदिग्ध की कार की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

      दिल्ली पुलिस को धमाके से जुड़ी अहम सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग एरिया में आती-जाती दिख रही है। जांच टीम अब दरियागंज की ओर जाने वाले रास्ते और आसपास के टोल प्लाजा के 100 से ज्यादा फुटेज खंगाल रही है।

New Delhi: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पास के एलएनजेपी और जीटीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।

एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। पुलिस ने लाल किला मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाके को घेरकर सील कर दिया है।

धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 November 2025, 7:16 AM IST