Live Now

Delhi Blast Case Live: दिल्ली ब्लास्ट केस अब तक क्या-क्या हुआ, जानिए पल-पल की अपडेट

दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए। धमाके के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई। NIA ने जांच शुरू कर दी है और दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 November 2025, 7:16 AM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 11 Nov 2025 08:20 AM (IST)

      Delhi Blast Update: जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए

      लाल किला धमाके की जांच में फॉरेंसिक टीम ने अहम कदम उठाया है। FSL अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने बताया कि मौके से जुटाए गए सभी नमूने प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोटक सामग्री और धमाके के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

      इस बीच, NIA और दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और जांच के हर पहलू पर काम कर रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ आपको इस मामले से जुड़ी हर ताज़ा जानकारी सबसे पहले पहुंचा रहा है।

    • 11 Nov 2025 08:09 AM (IST)

      लाल किला धमाके पर डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया का बयान

      लाल किला के पास हुए धमाके के बाद मंगलवार सुबह डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने ताजा जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।

      राजा बांठिया ने कहा कि संदिग्ध कार की मूवमेंट और उसके रूट को ट्रेस किया जा रहा है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्पेशल सेल की टीम भी जांच में जुटी है।

      डाइनामाइट न्यूज़ की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और आपको इस पूरे मामले की हर नई जानकारी सबसे पहले पहुंचा रही है।

    • 11 Nov 2025 07:54 AM (IST)

      दिल्ली धमाका: डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश की विशेष कवरेज

      दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए जोरदार धमाके के 13 घंटे बाद भी जांच जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने घटना स्थल का जायजा लिया और मौके से एक्सक्लूसिव अपडेट दिए।

      एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें वहां मौजूद हैं और हर सुराग खंगाला जा रहा है। आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है, जबकि संदिग्ध कार की कड़ी निगरानी की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फॉरेंसिक टीमों ने मलबे से सैंपल जुटाए हैं।

      डाइनामाइट न्यूज़ लगातार आपको दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी हर बड़ी खबर, लाइव ग्राउंड रिपोर्ट और जांच की ताज़ा जानकारी सबसे पहले दे रहा है।

    • 11 Nov 2025 07:33 AM (IST)

      जिस कार से हुआ ब्लास्ट, पुलवामा से भी जुड़े तार

      दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार एचआर-26-सीई 7674 कई हाथों में बिक चुकी थी। पहले मालिक सलमान ने इसे ओखला के देवेंद्र को बेचा, फिर अंबाला में किसी तीसरे को, और बाद में यह पुलवामा निवासी तारिक के पास पहुंची। जांच एजेंसियां अब तारिक के कनेक्शन खंगाल रही हैं।

    • 11 Nov 2025 07:18 AM (IST)

      संदिग्ध की कार की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

      दिल्ली पुलिस को धमाके से जुड़ी अहम सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग एरिया में आती-जाती दिख रही है। जांच टीम अब दरियागंज की ओर जाने वाले रास्ते और आसपास के टोल प्लाजा के 100 से ज्यादा फुटेज खंगाल रही है।

New Delhi: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में हुए जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पास के एलएनजेपी और जीटीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।

एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। पुलिस ने लाल किला मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाके को घेरकर सील कर दिया है।

धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 November 2025, 7:16 AM IST