हिंदी
लाल किला ब्लास्ट के एक आरोपी आमिर राशिद अली को दस दिन की NIA की कस्टडी में भेज दिया गया है। आज सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आमिर को कस्टडी में भेजा गया। साजिश करता आरोपी आमिर राशिद अली एनआईए की पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे कर सकता है।
कोर्ट ने आमिर को भेजा NIA की 10 दिन की कस्टडी में
New Delhi: लाल किला ब्लास्ट के एक आरोपी आमिर राशिद अली को दस दिन की NIA की कस्टडी में भेज दिया गया है। आज सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आमिर को कस्टडी में भेजा गया। साजिश करता आरोपी आमिर राशिद अली एनआईए की पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे कर सकता है।
आमिर राशिद अली को कल रविवार को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था। आमिर राशिद अली आतंकी उमर नबी का नजदीकी साथी बताया जाता है। अभी तक की जांच में पता चला है कि अमिर और उमर ने लाल किले के पास हुए कार में विस्फोट की मिलकर साजिश रची थी।
खबर अपडेट की जा रही है..