यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अगस्त-सितंबर में रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर चेक कर लें रेलवे की ये लिस्ट

रेलवे ने अगस्त और सितंबर 2025 में कई ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया है। तकनीकी कार्यों और ट्रैक मरम्मत के चलते ये बदलाव किए गए हैं। सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 August 2025, 8:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे लगातार अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए ट्रैक की मरम्मत और तकनीकी सुधार करता है, लेकिन इसका असर यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर पड़ सकता है। अगस्त और सितंबर 2025 के बीच रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द (कैंसिल) करने और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करने की जानकारी साझा की है।

अगर आपने आने वाले दिनों में यात्रा की योजना बनाई है, तो बेहतर होगा कि स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें। अन्यथा अंतिम समय पर ट्रेन रद्द होने की सूचना मिलना आपके पूरे ट्रैवल प्लान को बिगाड़ सकता है।

पूरी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनें

रेलवे के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल के कुछ रूट्स पर मरम्मत कार्य और तकनीकी सुधार के चलते निम्नलिखित ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी:

  • हटिया – झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस (18175/18176): 18 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक
  • चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस: 26 अगस्त और 9 सितंबर
  • दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस: 29 अगस्त और 12 सितंबर
  • विशाखापट्टणम – बनारस एक्सप्रेस: 27, 31 अगस्त, 7 और 10 सितंबर
  • बनारस – विशाखापट्टणम एक्सप्रेस: 28 अगस्त, 1, 8, 11 सितंबर
  • हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस: 28 अगस्त
  • रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस: 31 अगस्त
  • चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल: 1 और 30 अगस्त
  • रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल: 2 और 4 सितंबर
  • जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस: 7 सितंबर
  • सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस: 9 सितंबर
  • मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस: 6 सितंबर
  • सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस: 8 सितंबर
  • गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस: 8 सितंबर
  • संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस: 9 सितंबर

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें

कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है:

  • गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस (15028): 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त को हटिया पर समाप्त
  • संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस (15027): 24, 26, 28, 30 अगस्त और 1 सितंबर को हटिया से शुरू
  • यह ट्रेनें अपने मूल स्टेशनों तक नहीं जाएंगी और आंशिक रूप से संचालित होंगी।

यात्रियों के लिए जरूरी सलाह

रेलवे द्वारा दी गई यह जानकारी यात्रियों की सुविधा के लिए है ताकि वे समय रहते अपनी यात्रा में बदलाव कर सकें। इसलिए यात्रा से पहले NTES ऐप, IRCTC वेबसाइट या 139 पर कॉल करके ट्रेन का स्टेटस जरूर जांचें। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि अनावश्यक परेशानी से भी बचा जा सकेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 August 2025, 8:47 AM IST