Radhika Yadav Murder Case: मौत से पहले राधिका ने टेनिस कोच को बताया पिता का सच, अब एल्विश यादव से जुड़ा कनेक्शन

राधिका यादव हत्याकांड में एक के बाद एक राज खुलता जा रहा है। अब पता चला है कि राधिका यादव का मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से संपर्क जुड़ गया है, लेकिन यह बात उसके पिता दीपक यादव को हजम नहीं हुई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 July 2025, 11:35 AM IST
google-preferred

Gurugram News: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक ओर आरोपी पिता दीपक यादव पुलिस हिरासत में है। वहीं दूसरी ओर राधिका के व्हाट्सऐप चैट्स से उसकी निजी लाइफ के कई अहम पहलू सामने आए हैं। ये चैट्स इशारा करते हैं कि राधिका मानसिक और सामाजिक दबाव में जी रही थी। वह एक आजाद जिंदगी की ख्वाहिश रखती थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राधिका और उसके टेनिस कोच के बीच हुए वॉट्सऐप चैट्स का खुलासा हुआ है। बातचीत में राधिका ने अपनी जिंदगी को लेकर कई बातें साझा की थी, जो यह दिखाती हैं कि वह पाबंदियों से घिरी हुई थी और खुद को सीमित महसूस कर रही थी।

“इधर काफी पाबंदियां हैं...मैं जिंदगी एन्जॉय करना चाहती हूं”

राधिका ने बातचीत में यह भी कहा कि वह परिवार से दूर थोड़े समय के लिए रहना चाहती है। जिससे वह खुलकर जिंदगी जी सके। उसने अक्टूबर-नवंबर में 1-2 महीने के लिए विदेश जाने की योजना भी बनाई थी। उसकी पसंदीदा जगहों में दुबई और ऑस्ट्रेलिया शामिल थे, जबकि उसने चीन जाने से इनकार कर दिया था क्योंकि “वहां खाने के ज्यादा विकल्प नहीं हैं।”

आखिर क्या चाहते थे पिता

राधिका और उसके पिता दीपक यादव के बीच अक्सर विवाद होते थे। खासकर टेनिस अकादमी और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर। दीपक को इस बात से परेशानी थी कि गांव के लोग उसे अपनी बेटी की कमाई पर जीने वाला "गिरा हुआ बाप" कहकर ताना मारते थे। राधिका ने मार्च 2025 में खुद की टेनिस अकादमी शुरू की थी, जो उसके आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम था। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी और रील्स और म्यूजिक वीडियो बनाती थी। करीब दो साल पहले उसका एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था। गांव में राधिका के इस व्यवहार को लेकर बातें बनती थी, जो उसके पिता को असहनीय लगती थी।

एल्विश यादव से जुड़ा कनेक्शन

राधिका का सपना सिर्फ टेनिस में ही नहीं था। वह मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से प्रेरित थी, जो उसी गांव वजीराबाद से ताल्लुक रखते हैं। राधिका भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी। यह बात उसके पिता और गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरती थी।

Location :