

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर दौरे पर 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ की आधारशिला और इंफाल में 1,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम और मणिपुर का दौरा पूरा करने के बाद शनिवार शाम गुवाहाटी पहुंचेंगे। वह भारत रत्न भूपेन हजारिका की सौवीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। 14 सितंबर को असम में 18,530 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें दरांग मेडिकल कॉलेज, जीएनएम स्कूल, बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज और नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बायोएथेनॉल संयंत्र शामिल हैं। बिहार में मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे। 15 सितंबर को कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस-2025 का उद्घाटन करेंगे और सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे।
मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर करीब 12:30 बजे कुकी-जो बहुल चुराचांदपुर पहुंचेंगे। यहां वे सबसे पहले हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
करीब 2:30 बजे प्रधानमंत्री इंफाल पहुंचेंगे, जहां वे घाटी क्षेत्र में रह रहे विस्थापितों से मिलकर उनकी पीड़ा समझेंगे। मणिपुर में वर्तमान में 280 से अधिक राहत शिविरों में लगभग 57,000 लोग शरण लिए हुए हैं। इनमें से अधिकांश मैतेई बहुल घाटी और कुकी-जो बहुल पहाड़ी इलाकों के हैं, जो पिछले दो वर्षों से अधिक समय से विस्थापित जीवन जीने को विवश हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, बिहार और बंगाल के दौरे पर रहेंगे। मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद यह पहला दौरा है, जिसमें राहत शिविरों में रह रहे विस्थापितों से संवाद किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान शिलान्यास और उद्घाटन होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के दौरे पर रहेंगे। वे मिजोरम से यात्रा की शुरुआत करेंगे और इसके बाद मणिपुर, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल जाएंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुराचांदपुर में आंतरिक रूप से विस्थापित कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे।
गोयल ने बताया, “प्रधानमंत्री 13 सितंबर 2025 को आइजोल से मणिपुर पहुंचेंगे। लगभग दोपहर 12.15 बजे चुराचांदपुर पहुंचने पर वे सबसे पहले जिले के कुछ विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वे राज्यभर में शुरू होने वाली विभिन्न अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद लगभग 2.30 बजे वे कांगला पहुंचेंगे और घाटी क्षेत्रों के कुछ विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे।”
Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 13 सितंबर को मणिपुर दौरे पर हैं। यह दौरा विशेष रूप से अहम माना जा रहा है क्योंकि वर्ष 2023 में प्रदेश में भड़की जातीय हिंसा के बाद यह उनकी पहली यात्रा है। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री चुराचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के विकास को गति देने के लिए 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं से प्रदेश में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और स्थानीय विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
इस यात्रा को मणिपुर के सामाजिक और आर्थिक पुनर्निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मणिपुर दौरे के दौरान राज्य को बड़ी सौगात देंगे। समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए वे चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वहीं इंफाल में वे 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।