

मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। केरल, तटीय कर्नाटक और तामिलनाडु में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़ें आज के मौसम की पूरी अपडेट
भारत में बारिश की दस्तक (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्लीः इस वक्त पूरे भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, बदलते मौसम के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत प्राप्त हुई है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कल यानी रविवार की रात आंधी तूफान और भारी बारिश से भीषण गर्मी से छुटकारा मिला है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से बारिश की संभावना अधिक हो गई है। देश के लगभग हर हिस्से में बारिश और आंधी- तूफान देखने को मिलव रहा है। हालांकि, राजस्थान में अभी भी धूल भरी आंधी और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार से नौतपा का दूसरा दिन है। यूपी के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तराई और पूर्वी इलाकों में नमी युक्त हवा चलेगी। दक्षिणी यूपी के इलाकों व वाराणसी परिक्षेत्र में बूंदाबादी हो सकती है। प्रदेश में 15 साल में यह पहला मौका है, जब नौतपा के 9 दिन में एक दिन भी लू नहीं बहेगा।
अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन कर रहा है मौसम को प्रभावित
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में इस समय लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बने अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं, अरब सागर से ओडिशा के बीच एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एक लाइन बन रही है, जिसकी वजह से कई राज्यों में अभी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में आज हल्की बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज मुंबई, केरल सहित तटीय महाराष्ट्र, दक्षिण झारखंड, मेघालय और उत्तरी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, नौतपा के पहले दिन यूपी के 20 जिलों में तेज बारिश देखने को मिली। तेज बारिश के चलते गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिर गई।
इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कहा कि केरल, तटीय कर्नाटक और तामिलनाडु में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात राज्य और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम मिजाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बादल छाए हुए हैं और धूप का कोई नामों निशान नहीं है। आज सुबह ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और दिन भी ऐसी ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। आज यानी सोमवार को भी अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
बताते चलें कि इस दौरान दिल्ली में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इसके चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। सफदरजंग में तेज आंधी 82 किलोमीटर प्रति घंटा होने की उम्मीद है। वहीं पालम और जाफरपुर में तेज हवा क्रमशः 72 किलो मीटर प्रति घंटा और 61 किलो मीटर प्रति घंटा हो सकती है।
दक्षिण भारत में मौमस का हाल
बता दें कि पुडुचेरी, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और कराईकल में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तटीय यनम, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आंधी और बिजली के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है और इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 28-30 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।