हिंदी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर अब संसद के शीतकालीन सत्र पर दिखा। सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सुबह कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में पश्चिम बंगाल के बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की।
गैस मास्क लगाकर कांग्रेसी सांसद
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर अब संसद के शीतकालीन सत्र पर दिखा। सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सुबह कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में पश्चिम बंगाल के बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की। दूसरी तरफ, कांग्रेस सहित पूरे इंडिया गठबंधन के सांसदों ने मकर द्वार के सामने नए श्रम कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, कुछ विपक्षी सांसद दिल्ली के जहरीले वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताने के लिए आज संसद पहुंचते समय गैस मास्क पहनकर आए।
मास्क पहनकर सदन पहुंचे कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण जानलेवा हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो सदन में प्रधानमंत्री से मांग करेंगे कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ इसे लेकर बैठक करें और प्रदूषण निवारण के लिए एक ठोस परियोजना लेकर आएं।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है। वायु प्रदूषण पर मैंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए। हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं ले पा रहे। ये हर साल की स्थिति हो गई है। नवंबर आते-आते दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या शुरू हो जाती है। तब सभी इसे लेकर चिंता व्यक्त करते हैं, लेकिन फरवरी आते-आते इसे भूल जाते हैं। हमें इस मुद्दे को गंभीतर से लेना चाहिए और इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।'
Parliament Winter Session 2025: संसद में नेताओं का फैशन वार, कंगना-प्रियंका-चिराग के लुक वायरल
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 377 दर्ज किया गया। ऐसे में लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की समस्या देखने को मिल रही है। आनंद विहार, बवाना, चांदनी चौक जहांगीर पुरी, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और नेहरू नगर में एक्यूआई लेवल 400 के पार है।