‘वोट हटाने की कोई संभावना नहीं’; चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताते हुए दिया कड़ा जवाब

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें निराधार बताया। आयोग ने कहा कि वोट हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और विधिक होती है। आलंद विधानसभा क्षेत्र के मामले में चुनाव आयोग ने मामले की जांच करवाई थी।

Updated : 18 September 2025, 12:44 PM IST
google-preferred

New Delhi: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयुक्त (CEC) पर लगाए गए आरोपों को सख्त शब्दों में खारिज किया है और उन्हें आधारहीन तथा गलत बताया है। राहुल गांधी ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आम नागरिकों के वोट ऑनलाइन हटाए हैं और इस संबंध में कुछ गड़बड़ी हुई है। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी आम नागरिक द्वारा वोट हटाने की कोई संभावना नहीं है और न ही ऐसा कोई मौका दिया जाता है।

राहुल गांधी के आरोप आधारहीन और गलत

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत और निराधार हैं। किसी भी नागरिक का वोट बिना उचित प्रक्रिया और सुनवाई के हटाया नहीं जा सकता।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के चुनावी तंत्र में किसी भी नागरिक का मत सिर्फ विधिक प्रक्रिया के तहत ही बदल सकता है, और इसकी निगरानी और नियंत्रण चुनाव आयोग के पास होता है।

Election Commission on Rahul Gandhi

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को किया खारिज

आलंद विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए आयोग ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ असफल प्रयास किए गए थे, जिसमें कुछ मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की गई थी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी। हालांकि, यह प्रयास असफल रहा और आयोग ने इसकी पूरी जांच की थी।

चुनाव आयोग पर कांग्रेस का हमला: बीजेपी के साथ मिलीभगत’ के आरोप, जयराम रमेश ने कहा- आयोग ने फिर बोला झूठ

राहुल गांधी द्वारा उठाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं

चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि आलंद विधानसभा क्षेत्र से 2018 में सुभाध गुट्टेदार (भा.ज.पा.) और 2023 में बीआर पाटिल (कांग्रेस) ने चुनाव जीते थे। इससे यह साफ हो गया कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

चुनाव आयोग का फुलप्रूफ प्लान: चार महीने में चरणबद्ध तरीके से होगी SIR प्रक्रिया, मीडिया अधिकारियों को किया प्रशिक्षित

इस बयान के साथ ही चुनाव आयोग ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि भारत में चुनावों के दौरान वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, सुरक्षित और निष्पक्ष होती है। आयोग ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को सिरे से नकारा और चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों का विश्वास बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 September 2025, 12:44 PM IST