NEET-PG 2025: नीट पीजी परीक्षा के उम्मीदवारों से जुड़ी बड़ी खबर, एग्जाम स्थगित, जानिये नई तिथि

आगामी 15 जून को होने वाली नीट पीजी 2025 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 2 June 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिये नीट पीजी परीक्षा देने वाले छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर है। नीट पीजी-2025 (NEET-PG 2025) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा आगामी पूरे देश में आगामी 15 जून को होनी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुतबिक, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेश इन मेडिकल साइंसेंस द्वारा नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की अधिसूचना सोमवार को अबसे थोड़ी देर पहले जारी किया गया।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के मद्देनज़र राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट-पीजी परीक्षा को देशभर में एक ही पाली में आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने का आदेश

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका संख्या 456/2025 (अदिति बनाम राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड एवं अन्य) में एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है। आदेश के अनुसार, परीक्षा बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि नीट-पीजी परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराया जाए ताकि पूरे देश में समान मानकों पर परीक्षा संपन्न हो और किसी भी प्रकार की असमानता या भेदभाव की गुंजाइश न रहे।

तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से होगी प्रक्रिया

इस निर्णय के बाद NBEMS ने यह भी जानकारी दी है कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त और सुरक्षित परीक्षा केंद्रों की पहचान की जा रही है। परीक्षा केंद्रों का चयन इस प्रकार किया जाएगा कि तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से पूरी प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवारों की सुविधा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य

अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया गया है। एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करने से न केवल प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनी रहेगी, बल्कि इससे परीक्षा परिणामों पर भी आम जन में विश्वास बढ़ेगा।

जानिए कब होगी परीक्षा

NBEMS ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर निर्भर रहें। बोर्ड ने यह भी आश्वासन दिया है कि परीक्षा की नई तिथि और विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

Location : 
  • News Delhi

Published : 
  • 2 June 2025, 7:20 PM IST