Miss Universe India 2025: मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज

मिस यूनिवर्स इंडिया, मनिका विश्वकर्मा ने कहा, “मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की ज़रूरत है। सभी की इसमें बड़ी भूमिका थी… मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस योग्य बनाया कि मैं आज हूँ,प्रतियोगिता सिर्फ़ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 August 2025, 5:01 AM IST
google-preferred

Jaipur: जयपुर में हो रहे मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का विजेता चुन लिया गया है। इस प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा है। मनिका मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं और दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं।

मिस यूनिवर्स इंडिया, मनिका विश्वकर्मा ने कहा, "मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की ज़रूरत है। सभी की इसमें बड़ी भूमिका थी... मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस योग्य बनाया कि मैं आज हूँ, प्रतियोगिता सिर्फ़ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है

मनिका को इसके पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 के लिए भी चुना गया था। अब इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मनिका ने अपनी जीत पर खुशी जताई है और अपने मेंटर्स का शुक्रिया अदा किया है।

अभिनेत्री और जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने कहा, "प्रतियोगिता बहुत कठिन थी, लेकिन विजेता हमारे साथ हैं। यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। हमें बहुत खुशी है कि हमें हमारी विजेता मिल गई हैं। निश्चित रूप से मिस यूनिवर्स में हमें गौरवान्वित करेंगी।

 

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 19 August 2025, 5:01 AM IST