

दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में एक दुकान में अचानक लगी आग ने चार लोगों की जान ले ली। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में कई लोग फंस गए। दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पढ़ें पूरी खबर।
दिल्ली अग्निकांड
New Delhi: राजधानी दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स नामक एक चार मंजिला दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और इलाके में मातम का माहौल बन गया।
लंच टाइम में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों और कर्मचारियों के अनुसार, हादसा दोपहर के भोजन के समय हुआ, जब कर्मचारी खाना खा रहे थे और माहौल सामान्य था। दुकान में काम करने वाले सुमित नामक कर्मचारी ने बताया कि अचानक चटकने की आवाज आई और बिजली चली गई। इसके कुछ ही देर बाद धुआं पूरी इमारत में फैल गया।
सुमित ने बताया, 'हम सबने भागने की कोशिश की, लेकिन धुआं इतना घना था कि कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। जैसे-तैसे नीचे के लोग बाहर निकल पाए, लेकिन ऊपर फंसे लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं था।'
पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन में भीषण आग
ऊपरी मंजिल बनी मौत का फंदा
जानकारी के मुताबिक, आग की शुरुआत दुकान की पहली मंजिल से हुई, जो बाद में तेजी से ऊपर की ओर फैल गई। भूतल और पहली मंजिल पर मौजूद कुछ कर्मचारी किसी तरह बच निकलने में सफल रहे, लेकिन दूसरी मंजिल पर चार कर्मचारी उस समय लंच कर रहे थे और धुएं की चपेट में आ गए। बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलने के कारण उनकी दम घुटने से मौत हो गई।
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
दमकल विभाग को आग की सूचना दोपहर 3:08 बजे मिली। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर भेजीं। आग पर नियंत्रण पाने में समय जरूर लगा, लेकिन आखिरकार उसे बुझा लिया गया। तब तक चार लोगों की जान जा चुकी थी। एक अन्य कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में दहशत, जांच शुरू
घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें जांच में जुट गई हैं कि आग लगने की असल वजह क्या थी और क्या दुकान में पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए थे।
No related posts found.