भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने शहीद नरेंद्र सिंधु और पंकज राणा को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर वीर सपूतों के नाम की ये घोषणाएं

कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद और प्रमुख उद्योगपति नवीन जिंदल ने शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के गांव पहुंचकर वीर सपूत के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने शहीद के नाम पर बड़ी घोषणाएं भी की।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 11 September 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

 

कुरुक्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी से कुरक्षेत्र से लोकसभा सांसद और देश के प्रमुख उद्योगपति नवीन जिंदल गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर नवीन जिंदल कैथल जनपद के रोहेड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के परिवार से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने कलायत में शहीद नायक पंकज राणा के परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के परिजनों से मिलकर भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि मात्र 28 वर्ष की आयु में राष्ट्र के लिये नरेंद्र सिंह सिंधु का यह बलिदान सदैव सम्मान और गर्व का प्रतीक रहेगा।

शहीद के नाम पर सरकारी विद्यालय का नामकरण
कुरक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि वीर सपूत की स्मृति में गांव रोहेड़ा के सरकारी विद्यालय का नामकरण शहीद नरेंद्र सिंधु के नाम पर किया जाएगा। गाँव के स्कूल में लाइब्रेरी, स्टेडियम में 5 लाख रुपये की लागत से जिम और तिरंगा लगाया जाएगा। साथ ही स्टेडियम को सुंदर बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ भी ग्राम वासियों को दिए जाएंगे।

शहीद के घर रोहेड़ा गांव जाते नवीन जिंदल

शहीद के घर रोहेड़ा गांव जाते नवीन जिंदल

कुलगाम में शहीद हुए नरेंद्र सिंधु
तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में हरियाणा के कैथल जिले के गांव रोहेड़ा निवासी लांस नायक नरेंद्र सिंधु शहीद मात्र 28 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। बेहद कम उम्र में देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार सुबह ही उनका शव पैतृक गांव रोहेड़ा पहुंचा था, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन किये और तिरंगा लेकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

रोहेड़ा के सरकारी विद्यालय में नवीन जिंदल

रोहेड़ा के सरकारी विद्यालय में नवीन जिंदल

नरेंद्र सिंधु का जन्म 5 अक्टूबर 1996 में हुआ था। हरियाणा के एक छोटे से परिवार से आने वाले नरेंद्र सिंधु ने अपने करियर को बहुत ही कम उम्र में देश सेवा के नाम किया औऱ महज 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। नरेंद्र की शहादत से उनके गांव में अब भी गर्व के साथ गमगीन माहौल है।

नायक पंकज राणा की शहादत
हरियाणा में कैथल जिले के कलायत निवासी पंकज राणा भारतीय सेना के नायक के पद पर तैनात थे। वे 20 अगस्त को छुट्टी पर घर आए थे लेकिन कैथल से कलायत लौटते समय गांव बात्ता के पास एक सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत पंचकूला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 9 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार की शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद पंकज राणा का अंतिम संस्कार किया गया।

Location :