ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच भारत का सख्त कदम, अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस अस्थायी रूप से बंद

भारत ने अमेरिका के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए टैरिफ वार के बीच डाक विभाग (डीओपी) ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि 100 डॉलर तक के मूल्य वाले पत्र, दस्तावेज और उपहार इस निलंबन से छूट पाएंगे और उन्हें भेजा जा सकेगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 August 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत ने अमेरिका के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए टैरिफ वार के बीच डाक विभाग (डीओपी) ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि 100 डॉलर तक के मूल्य वाले पत्र, दस्तावेज और उपहार इस निलंबन से छूट पाएंगे और उन्हें भेजा जा सकेगा।

डाक विभाग का बयान और छूट

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इन छूट प्राप्त श्रेणियों को अमेरिका के कस्टम और यूएस पोस्टल सर्विस (USPS) से जरूरी स्पष्टीकरण मिलने के बाद स्वीकार किया जाएगा और भेजा जाएगा। विभाग ने यह भी बताया कि सभी हितधारकों के साथ मिलकर स्थिति पर ध्यान दिया जा रहा है और सेवाओं को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं।

भारत ने यह निर्णय क्यों लिया?

डाक विभाग ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा 30 जुलाई, 2025 को जारी किए गए कार्यकारी आदेश को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। इस आदेश के अनुसार, 29 अगस्त, 2025 से 800 डॉलर तक के मूल्य वाले सामानों के लिए “शुल्क-मुक्त न्यूनतम छूट” समाप्त कर दी जाएगी। इसका मतलब यह है कि अमेरिका को भेजी जाने वाली हर अंतर्राष्ट्रीय डाक वस्तु, चाहे उसका मूल्य कितना भी हो, अब अमेरिकी सीमा शुल्क के अधीन होगी।

हालांकि, 100 डॉलर तक की कीमत वाली उपहार वस्तुएं शुल्क-मुक्त रहेंगी। यह आदेश उन शिपमेंट्स पर लागू होता है जो अंतर्राष्ट्रीय डाक नेटवर्क के माध्यम से भेजे जाते हैं। लेकिन अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) द्वारा शुल्क वसूली के तरीकों और प्रक्रियाओं के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें अभी भी स्पष्ट नहीं हैं।

अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान

अमेरिका की प्रतिक्रिया और प्रभाव

अमेरिकी एयरलाइन कंपनियों ने परिचालन और तकनीकी तैयारियों की कमी का हवाला देते हुए 25 अगस्त, 2025 के बाद अमेरिका के लिए डाक खेप स्वीकार करने में असमर्थता जताई है। इसके चलते डाक विभाग ने कहा है कि जो ग्राहक पहले ही ऐसी सामग्री की बुकिंग कर चुके हैं, वे डाक शुल्क की वापसी की मांग कर सकते हैं।

डाक विभाग ने ग्राहकों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और आश्वासन दिया है कि अमेरिका के लिए डाक सेवाएं जल्द से जल्द पुनः शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 August 2025, 5:25 PM IST