ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच भारत का सख्त कदम, अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस अस्थायी रूप से बंद
भारत ने अमेरिका के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए टैरिफ वार के बीच डाक विभाग (डीओपी) ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि 100 डॉलर तक के मूल्य वाले पत्र, दस्तावेज और उपहार इस निलंबन से छूट पाएंगे और उन्हें भेजा जा सकेगा।