INDIA और NDA फिर से चुनावी रण में, उपराष्ट्रपति पद की रेस में होगी सीधी टक्कर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने का ऐलान किया है। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही एनडीए और इंडिया गठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चयन करने के लिए अधिकृत किया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 August 2025, 6:57 PM IST
google-preferred

New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने नौ सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने का ऐलान किया है। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही एनडीए और इंडिया गठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चयन करने के लिए अधिकृत किया गया है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि 12 अगस्त से पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार,  इस बीच, इंडिया गठबंधन ने भी ऐलान किया है कि इंडिया गठबंधन संयुक्त रूप से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार उतारेगा। इस बाबत कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया ब्लॉक के विभिन्न घटक दलों और नेताओं के साथ बातचीत शुरू की है और विपक्षी पार्टियों के साथ उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है

NDA और इंडिया ब्लॉक की तैयारियों ने पकड़े चुनावी रंग

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से दिए गए अचानक इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग ने 9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया है तय कार्यक्रम के अनुसार, 7 अगस्त को चुनाव का अधिसूचना जारी किया गया, 21 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि, 22 अगस्त को नामों की जांच, और 25 अगस्त को नाम वापसी की डेडलाइन है।

NDA की क्या है रणनीति?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में NDA की एक बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तय करने का पूर्ण अधिकार सौंपा गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजु ने बताया कि 12 अगस्त से पहले उम्मीदवार के नाम का एलान हो सकता है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस चुनाव में NDA उम्मीदवार का बिना शर्त समर्थन का ऐलान किया है।

INDIA ब्लॉक की प्रतिक्रिया

विपक्षी INDIA गठबंधन ने अपने हिस्से से भी संयुक्त उम्मीदवार उतारने की स्पष्ट रणनीति अपनाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन तैयारियों के जवाब में सभी सहयोगी दलों से मुलाकात और चर्चा कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि INDIA ब्लॉक इस चुनाव को विजन और प्रतीक की लड़ाई के रूप में देख रहा है, चाहे वास्तविक विजय ना मिले, लेकिन विरोधी आवाज़ और एकता का संदेश जरूर पहुँचाया जाएगा

एक ओर जहां NDA ने चुनावी तैयारी और उम्मीदवार चयन का कार्य मोदी–नड्डा को सौंपकर रणनीति को तेज़ कर दिया है, वहीं दूसरी ओर INDIA ब्लॉक एकता और विरोध का प्रतिनिधित्व करते हुए मिलकर खड़े होने की तैयारी में जुटा है। यह मुकाबला आपको सिर्फ उम्मीदवारों तक सीमित नहीं, बल्कि राजनीतिक संदेश और लोकतांत्रिक सहयोग की लड़ाई भी नजर आता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 August 2025, 6:57 PM IST