Hurun Rich List: अंबानी परिवार सबसे ऊपर, अडानी परिवार टॉप-10 से बाहर; जानिए कौन हैं दूसरे और तीसरे नंबर पर

हुरुन इंडिया की रिपोर्ट 2025 ने भारत के सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसायों की सूची जारी की है, जिसमें अंबानी परिवार ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया है। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 28.2 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। आईये जानते हैं कि इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन-कौन है?

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 August 2025, 11:04 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में पारिवारिक व्यवसाय न केवल देश की सांस्कृतिक और आर्थिक जड़ों का अहम हिस्सा रहे हैं, बल्कि अब ये वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान और प्रभाव भी छोड़ रहे हैं। हुरुन इंडिया की "2025 हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस" रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पारिवारिक व्यवसायों की संपत्ति और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

अंबानी परिवार का दबदबा

इस साल की रिपोर्ट में, अंबानी परिवार ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के नेतृत्व में, इस परिवार की कुल संपत्ति अब 28.2 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो भारत की कुल जीडीपी का लगभग बारहवां हिस्सा है। रिलायंस ने ऊर्जा, डिजिटल और खुदरा क्षेत्रों में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। 1957 में शुरू हुआ यह व्यापार अब दूसरी पीढ़ी द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन?

बिड़ला परिवार, जिसने इस साल शानदार छलांग लगाई है, अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कुमार मंगलम बिड़ला की अगुवाई में आदित्य बिड़ला ग्रुप की वैल्यू 6.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह समूह सीमेंट, मेटल्स और अन्य उद्योगों में एक प्रमुख खिलाड़ी है। 1850 के दशक में शुरू हुआ यह व्यापार अब चौथी पीढ़ी तक पहुंच चुका है और वैश्विक बाजार में अपनी गहरी पैठ बना चुका है।

तीसरे स्थान पर जिंदल परिवार है, जिसकी अगुवाई सज्जन जिंदल कर रहे हैं। JSW ग्रुप की संपत्ति अब 5.7 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है। स्टील और खनन जैसे क्षेत्रों में इनकी विशेषज्ञता ने भारत को विश्वस्तरीय उत्पादक देशों में शामिल करने में योगदान दिया है।

हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष तीन परिवारों की कुल संपत्ति 40.4 लाख करोड़ रुपये (471 बिलियन डॉलर) तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा फिलीपींस की कुल जीडीपी (461 बिलियन डॉलर) के बराबर है, जो यह दिखाता है कि इन परिवारों का न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कितना प्रभाव है।

अडानी परिवार का नाम सूची से गायब

एक चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार की टॉप 10 सूची से अदाणी परिवार का नाम गायब है। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 300 सबसे मूल्यवान परिवारों के पास कुल मिलाकर 1.6 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति है, जो देश की कुल जीडीपी का 40% हिस्सा है।

टॉप 10 फैमिली बिजनेस की सूची 

अंबानी परिवार – रिलायंस इंडस्ट्रीज (28.2 लाख करोड़ रुपये)

बिड़ला परिवार – आदित्य बिड़ला ग्रुप (6.5 लाख करोड़ रुपये)

जिंदल परिवार – JSW ग्रुप (5.7 लाख करोड़ रुपये)

बजाज परिवार – बजाज ग्रुप (5.6 लाख करोड़ रुपये)

महिंद्रा परिवार – महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.4 लाख करोड़ रुपये)

नादर परिवार – HCL टेक्नोलॉजीज (4.7 लाख करोड़ रुपये)

मुरुगप्पा परिवार – चोलामंडलम फाइनेंस (2.9 लाख करोड़ रुपये)

प्रेमजी परिवार – विप्रो (2.8 लाख करोड़ रुपये)

अनिल अग्रवाल परिवार – हिंदुस्तान जिंक (2.6 लाख करोड़ रुपये)

दानी, चोकसी और वकील परिवार – एशियन पेंट्स (2.2 लाख करोड़ रुपये)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 11:04 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement