Noida-Delhi-NCR वालों के लिए अलर्ट: आज रात 12 बजे से एंट्री नहीं लेंगे ये वाहन, खबर पढ़कर ही घर से निकलें

दिल्ली में 15 अगस्त की तैयारियों के तहत फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते 12 अगस्त रात 10 बजे से 13 अगस्त दोपहर 1 बजे तक मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। नोएडा से दिल्ली जाने वाले ट्रक ईस्टर्न पेरिफेरल की ओर मोड़े जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के चलते चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज सहित बॉर्डर पर पुलिस तैनात रहेगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 August 2025, 11:06 AM IST
google-preferred

Delhi/Noida News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में होने वाली फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के चलते यातायात व्यवस्था को सख्त किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए से 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त की दोपहर 1 बजे तक दिल्ली में सभी प्रकार के मालवाहक (हल्के, मध्यम और भारी) वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उसके बाद 14 अगस्त की रात 10 बजे से अगले दिन 15 अगस्त को कार्यक्रम खत्म होने तक भी यह नियम लागू रहेगा।

फिर भारी वाहन कैसे और किस रास्ते से जाएंगे

नोएडा ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में डाइनामाइट न्यूज़ के सवांददाता ने बातचीत की। इस दौरान नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के बताया कि आज रात 12 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की दोपहर कार्यक्रम खत्म होने तक ये नियम लागू करेगा। बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा होगा। उन्होंने बताया कि नोएडा से दिल्ली होकर अन्य स्थानों को जाने वाले ट्रक और अन्य मालवाहक वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के जरिए डायवर्ट किया जाएगा। जिससे राजधानी की सीमाओं पर ट्रैफिक दबाव और सुरक्षा व्यवस्था पर असर न पड़े।

डीसीपी यातायात लखन यादव क्या बोले?

डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस अवधि में यदि कोई मालवाहक वाहन दिल्ली बॉर्डर तक पहुंचता है तो उसे यू-टर्न कराकर वापस भेज दिया जाएगा। साथ ही सड़क किनारे किसी भी मालवाहक वाहन को रुकने या खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आप लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, डीएनडी और जीरो प्वाइंट आदि स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। यह ट्रैफिक योजना 14 अगस्त की रात से 15 अगस्त की दोपहर तक दोबारा लागू की जाएगी। जब स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। यातायात व्यवस्था में किसी भी असुविधा की स्थिति में आम नागरिक और वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

Location : 
  • Delhi/Noida

Published : 
  • 12 August 2025, 11:06 AM IST