Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi Birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को कॉल पर दी बधाई, भारत-अमेरिका रिश्तों में दिखा नया भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कर शुभकामनाएं दीं। यह केवल एक औपचारिक बधाई नहीं, बल्कि भारत-अमेरिका रिश्तों में नई ऊर्जा भरने की अमेरिकी पहल के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने भी ट्रंप की शुभकामनाओं का आभार जताते हुए वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की बात कही।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
PM Modi Birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को कॉल पर दी बधाई, भारत-अमेरिका रिश्तों में दिखा नया भरोसा

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उन्हें विश्वभर से शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन सबसे खास बधाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आई। ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं, जिसे भारत-अमेरिका संबंधों में नई शुरुआत की कोशिश माना जा रहा है।

ट्रंप ने फोन कर दी शुभकामनाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दोबारा सक्रिय भूमिका निभा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले ही फोन कर बधाई दी। सूत्रों के अनुसार, यह कॉल केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसमें दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिनमें वैश्विक सहयोग, शांति प्रयास और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात शामिल थी।

बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर की बदलाव सभा, कहा- अब पटना या दिल्ली के नेता नहीं, जनता करेगी फैसला

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप मेरी 75वीं जन्मतिथि पर आपके फोन काल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”

यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा, ट्रंप की पहल का समर्थन

मोदी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि भारत, अमेरिका द्वारा यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में की जा रही पहल का समर्थन करता है। भारत और अमेरिका पिछले कुछ वर्षों में रक्षा, तकनीक, ऊर्जा और रणनीतिक सहयोग के क्षेत्रों में बेहद करीब आए हैं। ट्रंप की इस कॉल को आने वाले दिनों में संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

ट्रंप की रणनीति और भारत की भूमिका

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में आगामी चुनावों से पहले ट्रंप का यह कदम भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संदेश देने की एक कोशिश हो सकती है। भारत में भी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के बीच काफी अधिक है।

Maharajganj: PM मोदी के जन्मदिन पर पनियरा में “समस्या समाधान गोष्ठी” की नई पहल, हर हफ्ते होगी समीक्षा

इस लिहाज से ट्रंप का यह फोन केवल व्यक्तिगत बधाई नहीं, बल्कि साफ-सुथरी कूटनीति का भी हिस्सा है। मोदी और ट्रंप के बीच पहले भी व्यक्तिगत मित्रता के मजबूत संकेत मिल चुके हैं, विशेषकर “Howdy Modi” और “Namaste Trump” जैसे कार्यक्रमों के दौरान।

 

Exit mobile version