

देश भर में हवाई यात्रा एक बार फिर महंगी होती जा रही है। दिवाली 2025 बस आने ही वाली है, लेकिन उससे पहले ही हवाई किराए लोगों की जेब पर भारी पड़ने लगे हैं। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की उड़ानों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है।
महंगा हो रहा हवाई सफर
हवाई किराए में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण
जानकारों के मुताबिक, हवाई किराए में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं। त्योहारी सीजन की बढ़ती डिमांड... दिवाली और छठ पूजा को लेकर घर जाने वालों की संख्या हर साल बढ़ रही है, जिससे टिकटें तेजी से फुल हो रही हैं। वहीं हवाई अड्डों के निजीकरण के बाद एयरलाइंस को अब ज़्यादा चार्ज देना पड़ता है, जिसका सीधा असर टिकट की कीमत पर पड़ता है।