हिंदी
DMRC ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान और मतगणना के दिन खास इंतजाम किए हैं। 30 नवंबर (रविवार) को मतदान और 3 दिसंबर (बुधवार) को मतगणना के दिन मेट्रो सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाएगी ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी समय पर पहुंच सकें।
प्रतीकात्मक छवि
New Delhi: दिल्ली में होने वाले MCD Bye-Elections को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आम लोगों, चुनावी स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए अपनी सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। 12 वार्डों में होने वाले इन उपचुनावों के दौरान सुचारु परिवहन सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो अपनी सेवाएं सामान्य दिनों से काफी पहले शुरू करेगी।
MCD उपचुनाव के मतदान दिवस पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4:00 बजे से सभी टर्मिनल स्टेशनों से शुरू होंगी। शुरुआती समय में यानी सुबह 4 बजे से 6 बजे तक ट्रेनें हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी। 6 बजे के बाद रविवार के नियमित टाइमटेबल के अनुसार सेवाएं बहाल हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त, DMRC ने मतदान के दिन मेट्रो की आखिरी ट्रेन का समय 30 मिनट बढ़ा दिया है, जिसके तहत सभी टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन 11:30 PM पर चलाई जाएगी। यह व्यवस्था उन चुनावी अधिकारियों, सुरक्षा बलों और कर्मचारियों के लिए उपयोगी होगी जिन्हें देर रात तक ड्यूटी निभानी पड़ सकती है।
Delhi Fire: दिल्ली में आग का तांडव! चार मंजिला इमारत में आग का कहर, चार की मौत, कई झुलसे
3 दिसंबर, बुधवार को वोटों की गिनती के दिन भी मेट्रो सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी। बुधवार सुबह 4:00 बजे से सेवाएं शुरू होकर 6 बजे तक हर 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर चलेंगी। इसके बाद मेट्रो वीकडे के नियमित समय और फ्रीक्वेंसी के अनुसार चलेगी। चूंकि काउंटिंग डे पर बड़ी संख्या में चुनाव अधिकारी, सुरक्षा बल और मीडिया कर्मी मतगणना केंद्रों पर पहुंचते हैं, इसलिए DMRC का यह निर्णय चुनाव प्रक्रिया को निर्बाध बनाए रखने में मदद करेगा।