दिवाली से पहले जाम हुई दिल्ली: त्यौहार से पहले भारी ट्रैफिक जाम, सड़कों पर रेंगती गाड़ियां

दिवाली की खरीदारी और छुट्टियों के चलते शुक्रवार को सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात का दबाव मुख्य इलाकों में बढ़ गया और कई स्थानों पर गाड़ियां रेंगती रही। पुलिस ने समाधान के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 October 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में दिवाली के नजदीक आते ही बाजारों में बढ़ी हुई भीड़ ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। शुक्रवार को दिनभर राजधानी की प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आने-जाने में घंटों का समय लग गया। दिल्ली के मध्य, दक्षिण, पूर्व और उत्तर-पश्चिम इलाकों में यातायात का दबाव सबसे अधिक था।

कुछ किलोमीटर का सफर घंटों में तय

दिल्ली के कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ऐसे में लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों का समय लग गया। मदर टेरेसा क्रिसेंट, पंचकुइयां मार्ग, कनॉट सर्किल, लोनी रोड और हनुमान रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रुकावटें बढ़ गईं। दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश से लेकर मूलचंद फ्लाईओवर तक, एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

Delhi Traffic Jam

त्यौहार से पहले भारी ट्रैफिक जाम

मुख्य इलाकों में बिगड़ा यातायात संतुलन

जाम की स्थिति केवल एक-दो स्थानों तक सीमित नहीं थी, बल्कि शहर के प्रमुख इलाकों में यातायात संतुलन बिगड़ गया था। उत्तरी दिल्ली के जीटी करनाल रोड, राज निवास मार्ग, घंटा घर चौक और रोशनआरा रोड पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। ये इलाके दिल्ली के व्यस्ततम मार्गों में से हैं, जहाँ पर भारी वाहनों और कारों की कतारें लगी रहीं।

बिहार चुनाव से पहले NDA में मचा घमासान: नाराज उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

दिवाली की खरीदारी से बढ़ी भीड़-भाड़

दिवाली और धनतेरस जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली। पुलिस और यातायात विभाग के अनुसार, इस सप्ताहांत में यह स्थिति और भी बिगड़ सकती है। दिल्ली के विभिन्न बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे, जिससे सड़कें और गलियां भीड़ से भर गईं।

पुलिस के अतिरिक्त उपाय

दिल्ली पुलिस ने इस स्थिति को देखते हुए कई उपाय किए हैं ताकि जाम की स्थिति को कम किया जा सके। पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान बाजारों और प्रमुख बस अड्डों पर भारी भीड़ होने के कारण सड़कों पर अतिरिक्त दबाव देखा जा रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 October 2025, 6:04 PM IST