Republic Day 2026: दिल्ली-NCR में सुरक्षा चाक-चौबंद, चिल्ला बॉर्डर पर सख्ती

Republic Day 2026 से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू। बॉर्डर से लेकर ITO तक हाई अलर्ट, संदिग्ध वाहनों की जांच, यूपी-हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त तैयारी। जानिए परेड रूट और बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा हाल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 January 2026, 8:24 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर हाई सिक्योरिटी अलर्ट लागू कर दिया है और राजधानी को पूरी तरह किले में तब्दील कर दिया गया है। परेड रूट को देखते हुए ITO इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि कुछ ही समय में गणतंत्र दिवस परेड इसी मार्ग से गुजरने वाली है।

संदिग्ध गाड़ियों पर खास नजर

दिल्ली पुलिस को जिन वाहनों पर जरा भी संदेह हो रहा है, उन्हें रोककर पूरी तरह तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहतीं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परेड से पहले ITO और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा और कुछ प्रमुख रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। पुलिस बल के साथ-साथ क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और स्पेशल कमांडो भी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

यूपी और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर बनाई गई रणनीति

गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रणनीति तैयार की है। दिल्ली से सटे बॉर्डर इलाकों में जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, ताकि परेड और समारोह में किसी भी तरह की बाधा न आए।

Republic Day 2026: दिल्ली में सुबह इतने बजे से शुरू होगी मेट्रो, कर्तव्य पथ जाने वालों के लिए विशेष इंतजाम

चिल्ला बॉर्डर पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा

दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तीन लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है और हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। दिल्ली में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है, वहीं बिना वैध पहचान या कारण के आने वालों को वापस भेजा जा रहा है। पुलिस ड्रोन और CCTV कैमरों की मदद से भी निगरानी कर रही है, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

Republic Day 2026: OTT का देशभक्ति डोज़, इस रिपब्लिक डे जरूर देखें ये फिल्में

दिल्ली पुलिस की अपील: सहयोग करें, समय से निकलें

दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करें और गणतंत्र दिवस के दिन घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें। सख्त सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ जगहों पर जाम और देरी हो सकती है, इसलिए समय से पहले निकलना बेहतर रहेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 January 2026, 8:24 AM IST

Advertisement
Advertisement