Delhi Building Collapse: मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से चार लोगों की मौत, Rescue जारी

दिल्ली में मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2025, 6:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शुक्रवार की शाम बारिश और तेज आंधी मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत के लिए काल बन गई जो कई जिंदगियों पर भारी पड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चार मंजिला इमारत गिरने की घटना न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार की है। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली। दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया।

एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, प्रशासन और पुलिस के करीब 100 लोग बचाव कार्य में लगे हैं।

रेस्कयू जारी

अधिकारियों के अनुसार, डॉग स्क्वॉड, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है।

फायर ऑफिसर ने दी जानकारी

फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।

शुक्रवार को दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, शुक्रवार रात को भारी बारिश और आंधी के कारण शहर के कई इलाकों में इमारतों के गिरने की खबरें सामने आई हैं।

बिल्डिंग में रहते थे करीब 20 लोग

वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गई है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि मलबे में 8 से 10 लोगों के अभी फंसे होने की संभावना है। चार मंजिला बिल्डिंग में 20 के करीब लोग रहते थे।

परिवार पर गिरा दुखो का पहाड़

मृतको के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया, "यह इमारत रात करीब 2.30-3 बजे गिरी। यह चार मंजिला इमारत थी। मेरे दो भतीजो की मौत हो गई है। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी भी घायल हैं, वे जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं।

Location :