Delhi BMW Accident: तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने डिप्टी सेक्रेटरी की ली जान, आरोपी महिला गिरफ्तार

दिल्ली के धौला कुआं में बीएमडब्ल्यू से टक्कर में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी महिला गगनप्रीत को जीटीबी नगर अस्पताल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Updated : 15 September 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे नवजोत सिंह, जो वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत से हड़कंप

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। 15 सितंबर को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और जांच को आगे बढ़ाया। हादसे के वक्त नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी धौला कुआं के पास रिंग रोड पर एक बीएमडब्ल्यू ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि हादसे के वक्त कार एक महिला चला रही थी। घटना के बाद महिला और उसका पति घायलों को लेकर टैक्सी से अस्पताल पहुंचे। दोनों आरोपी फिलहाल जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल में भर्ती हैं। संयोग की बात है कि इसी अस्पताल में घायल नवनूर सिंह (मृतक की पत्नी) भी इलाज के लिए भर्ती हैं।

Delhi BMW Accident

क्षतिग्रस्त बीएमडब्ल्यू कार

हादसे के बाद मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम पहुंची और कार व बाइक की गहन जांच की। इस दौरान कार की गति, ब्रेकिंग पॉइंट, टक्कर की दिशा और वाहन की स्थिति की बारीकी से जांच की गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी महिला और उसका पति घोड़े की खाल से बनी काठी, बेल्ट, सीट आदि बनाने का कारोबार करते हैं।

अस्पताल से पकड़ी गई आरोपी महिला

पुलिस ने बताया कि इस मामले में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 238 के तहत भी जांच की जा रही है, जो किसी भी अपराध से जुड़े सबूत छिपाने या झूठी जानकारी देने से संबंधित है। इससे यह संकेत मिलता है कि आरोपी ने हादसे के बाद मामले को दबाने या दिशा भटकाने की कोशिश की हो सकती है।

आरोपी महिला गगनप्रीत को पुलिस ने अस्पताल से हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

Delhi: करोलबाग हादसे में 3 लोगों की मौत, 14 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में चश्मदीदों की गवाही अहम भूमिका निभा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद कार में सवार लोग घायलों की मदद करने की बजाय जल्दबाजी में टैक्सी लेकर अस्पताल की ओर रवाना हो गए।

Basti BMW Accident: तेज रफ्तार BMW कार हलवाई के लिए बनी काल, BJP नेता और बेटा फरार

फिलहाल, आरोपी और उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं और मामले की जांच तेजी से चल रही है। पुलिस जल्द ही मेडिकल रिपोर्ट, FSL रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

Location : 

No related posts found.