दिल्ली ब्लास्ट के बाद और जहरीली हुई राजधानी की हवा, WFH करने की सलाह… GRAPIII होगा लागू?

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास भयानक विस्फोट से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। वहीं, आज दिल्ली का AQI और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस ब्लास्ट को कई लोग इसकी वजह मान रहे हैं। साथ ही लोगों को अपने घर में रहने की भी सलाह दी गई है।

Post Published By: Shiwali Keshari
Updated : 11 November 2025, 12:53 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोमवार यानी 10 नवंबर को दिल्ली का AQI 362 था, जो आज मंगलवार को तेजी से बढ़कर 425 पहुंच गया। जो ‘सीवियर’ यानी गंभीर श्रेणी में आता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राजधानी में हवाओं में नमी की कमी, स्थिर वातावरण और हवा की धीमी गति इसका कारण हो सकता है। वहीं दिल्ली के स्थानीय लोगों ने कहा कि सोमवार शाम लाल किले पर हुए कार ब्लास्ट भी इसका कारण हो सकता है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप 3 लागू करने का फैसला किया है। यह निर्णय NCR के सभी हिस्सों में तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

GRAPIII को लागू करेगी सरकार

दिल्ली NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच GRAP 3 लागू कर दिया गया है। हो सकता है दिल्ली सरकार कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद कर दे। साथ ही कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम में काम करने को कहा जा सकता है। आज यानि 11 नवंबर को आनंद विहार, पालम से लेकर लाल किले चांदनी चौक तक एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर था। जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप 3 लागू करने का फैसला किया है।

Pollution has increased in Delhi.

दिल्ली में बढ़ा AQI (Image: Internet)

दिल्ली-NCR किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध

  • ध्वस्तीकरण, गैर जरूरी निर्माण कार्य और पुराने डीजल वाहनों पर रोक
  •  सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रकों से आवाजाही पर रोक
  •  बाहरी और दिल्ली के अंदर की डीजल बसों पर भी रोक ऑ
  •  क्लास 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की मिली इजाजत
  • स्टोन क्रशर और खनन संबंधी गतिविधियों पर लगी रोक
  • इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर भी रोक
  • कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह

Delhi Blast Update: खतरे में वेस्ट यूपी, ATS ने अब तक 7 लोगों को दबोचा, पढ़ें ताजा अपडेट

कई इलाकों में AQI 450 के पार

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 के पार पहुंच गया है। बवाना में AQI 465, मुंडका में 464, वजीरपुर में 462, पंजाबी बाग में 460, नेहरू नगर में 456 और ITO में 452 दर्ज किया गया। केवल कुछ चुनिंदा क्षेत्रों- जैसे लोधी रोड (293) और NSIT द्वारका (240) में वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत बेहतर रही, हालांकि ये भी ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में आते हैं।

धर्मेंद्र की तबीयत पर अफवाहों से मचा हड़कंप, बेटी एशा देओल ने दी सच्ची जानकारी

सुबह-सुबह घर से न निकलें बाहर

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR की हवा में सुधार होने की संभावना नहीं है। अगर हवा की गति नहीं बढ़ी तो AQI 450 के पार हो सकता है। अगर राजधानी में ऐसी स्थिति आती है तो GRAP-4 (आपात स्तर) को भी लागू किया जा सकता है। फिलहाल, दिल्ली के स्थानीय लोगों को मास्क पहनने, सुबह की वॉक टालने और एयर प्यूरीफायर के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 November 2025, 12:53 PM IST