

DDA ने जूनियर इंजीनियर (JE) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए एक शानदार अवसर लाया है। ऐसे में अगर आपने इंजीनियरिंग पूरी कर ली है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। DDA ने जूनियर इंजीनियर (JE) सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कुल 1383 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बीई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) या बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) की डिग्री होनी चाहिए। यानी सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त हो।
जानिए कितनी है उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इस छूट का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के समय अपने प्रमाण पत्र जमा करने होंगे।
जानें चयन प्रक्रिया
DDA की इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी-
कितनी होगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6 के तहत नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें मासिक वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगा। इसके अलावा, उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न चरणों का पालन करना होगा-