

कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में करीब 1200 सांसद और पूर्व सांसद वोटर होते हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, जेपी नड्डा और लालकृष्ण आडवाणी तक वोटिंग कर सकते हैं।
संजीव बाल्यान और राजीव प्रताप रूडी के बीच कांटे की टक्कर
New Delhi: दिल्ली के प्रतिष्ठित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में सचिव पद के लिये मुकाबला भाजपा का भाजपा से ही हैं। संजीव बाल्यान और राजीव प्रताप रूडी के बीच कांटे की टक्कर के बीच चुनाव के नतीजे आधी रात को घोषित कर दिए गए। 26 राउंड की गिनती के बाद राजीव प्रताप रूडी 64 वोटों से जीत गए।
Rudy vs Balyan | Update
1. Security deployed outside the Constitution Club of India
2. Results awaited amid high-stakes contest.
3. Top leaders cast votes, including Amit Shah, J.P. Nadda, Sonia Gandhi, and Mallikarjun KhargeDynamite News Exclusive
4. All eyes on the outcome…
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 12, 2025
दिग्गजों ने डाले वोट
इस चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, स्मृति ईरानी, जया बच्चन और कंगना रनौत समेत अन्य दिग्गजों ने वोट डाले।
कांस्टीट्यूशन क्लब में राजनीतिक दलों की बैठकों के साथ-साथ सामाजिक आयोजनों और सांसदों के निजी कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। क्लब में कॉन्फ्रेंस रूम, कॉफी क्लब,आउटडोर कैफे, बिलियर्ड्स रूम, जिम, यूनिसेक्स सैलून, स्विमिंग पूल और बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Rudy vs Balyan | Update
1. Security deployed outside the Constitution Club of India
2. Results awaited amid high-stakes contest.
3. Top leaders cast votes, including Amit Shah, J.P. Nadda, Sonia Gandhi, and Mallikarjun KhargeDynamite News Exclusive
4. All eyes on the outcome…
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 12, 2025
इस क्लब का जिम दिल्ली के कुछ बेहतरीन जिम में शामिल है। इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आर्थिक सहयोग से बनाया गया था। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार ने पहल की थी।
कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में करीब 1200 सांसद और पूर्व सांसद वोटर होते हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, जेपी नड्डा और लालकृष्ण आडवाणी तक वोटिंग कर सकते हैं।