सीएम विष्णु देव साय ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में दिखाई सख्ती, कहा- जनहित में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की बात की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 October 2025, 6:06 PM IST
google-preferred

Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महानदी भवन में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक कार्यों के समयबद्ध, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी क्रियान्वयन पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन का अंतिम उद्देश्य यह है कि प्रत्येक नीति और योजना को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुँचाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुशासन, पारदर्शिता और परिणामोन्मुखी कार्यशैली पर बल

मुख्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस के दौरान यह स्पष्ट किया कि सरकार के सभी कार्यक्रमों का आकलन केवल कागजी कार्रवाई से नहीं, बल्कि उनके ज़मीनी प्रभाव से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि "अधिकारियों की वास्तविक पहचान उनके कार्यों से होगी, और ये कार्य केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि जनता तक परिणाम के रूप में पहुँचने चाहिए।" मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।

CM Vishnu Dev Sai

सीएम विष्णु देव साय ने दिखाई सख्ती

धान खरीद प्रक्रिया पर विशेष निगरानी

मुख्यमंत्री ने आगामी धान खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 नवंबर से शुरू होने वाली इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कलेक्टर स्वयं जिम्मेदार होंगे।" साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी ख़रीद केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और पूरी पारदर्शिता बनाए रखी जाए।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोयला खनन पर दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर

सीएम किसान सम्मान निधि और सौर ऊर्जा योजनाओं की समीक्षा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी पात्र किसान को इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी पात्र किसानों को समय सीमा के भीतर लाभ मिले। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा योजना का विस्तार करने की बात कही और कहा कि इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए बैंक ऋण को ग्रामीण क्षेत्रों में और सुलभ बनाना होगा।

स्वास्थ्य सेवा सुधार के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि "गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।" उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अस्पतालों में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव और टीकाकरण के सत्यापन का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने मातृ एवं शिशु पोषण, निवारक रणनीतियाँ और गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की बात भी की।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

शिक्षा सुधार के लिए कड़े निर्देश

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को शून्य ड्रॉपआउट दर और शत-प्रतिशत सकल नामांकन अनुपात (GER) के लक्ष्यों को हासिल करना होगा। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे शिक्षा संसाधनों का कक्षा में सही उपयोग सुनिश्चित करें और परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए ठोस रणनीतियाँ तैयार करें।

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता मिशन का ऐलान

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य जल्द ही "मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता मिशन" की शुरुआत करेगा, जिसके तहत स्कूलों का सामाजिक ऑडिट किया जाएगा और ग्रेडिंग प्रणाली लागू की जाएगी। इससे राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और सभी जिलों में बेहतर प्रदर्शन को आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

Location : 
  • Raipur

Published : 
  • 12 October 2025, 6:06 PM IST

Related News

No related posts found.