चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा को मिलेंगे नए जज, देखे पूरी सूची

लंबे समय से जजों की कमी से जूझ रहे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को दस जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 July 2025, 10:14 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: लंबे समय से जजों की कमी से जूझ रहे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को दस जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सिफारिश की है।

जानकारी के अनुसार वीरेंद्र अग्रवाल, मंदीप पन्नू, परमोद गोयल, शालिनी सिंह नागपाल, अमरिंदर सिंह ग्रेवाल, सुभाष मेहला, सूर्य प्रताप सिंह, रूपिंदरजीत चाहल, अराधना सॉनी, यशवीर सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति की सिफारिस हुई है।

देश की न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के लिए 10 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को 2 जुलाई 2025 को हुई बैठक में मंजूरी दे दी है। इस फैसले से हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

जजों की कमी से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पिछले काफी समय से जूझ रहा था। इन नियुक्तियों के माध्यम से पंजाब और हरियाणा  हाईकोर्ट में न्यायिक रिक्तियों को भरने में मदद मिलेगी, जिससे लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी। अब कॉलेजियम की सिफारिशों पर केंद्र सरकार की अधिसूचना और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये नियुक्तियां औपचारिक रूप से प्रभाव में आएंगी।

Location : 

Published :